नई दिल्ली। रविवार को आर्य समाज गोविंदपुरी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे निरंतर अत्याचारों के विरोध में यज्ञ का आयोजन कर रोष प्रकट किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का बड़े पैमाने पर नरसंहार हो रहा है, उनकी संपत्तियों को लूटा जा रहा है तथा ईशनिंदा के झूठे आरोप लगाकर उनकी लिंचिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन गंभीर घटनाओं पर संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) की चुप्पी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
आर्य समाज गोविंदपुरी के मंत्री श्री सुरेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि जिहादी मानसिकता के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है। मानवाधिकारों के खुले उल्लंघन पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को संगठित होकर बांग्लादेश पर दबाव बनाना चाहिए।
स्त्री आर्य समाज की प्रधान श्रीमती कमलेश साहनी ने कहा कि निर्दोष हिंदुओं की नृशंस हत्याओं में शामिल दोषियों को कठोरतम दंड दिया जाना चाहिए।
इस धरने में आर्य समाज संत नगर के मंत्री डॉ. वरुण कुमार ने भी भाग लिया। इसके अतिरिक्त आर्य समाज गोविंदपुरी के प्रधान श्री प्रेम चंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री सत्येंद्र मिश्रा, स्त्री आर्य समाज की मंत्री श्रीमती विमलेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्रीमती नीरू रानी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्त्री एवं पुरुष सदस्यों ने सहभागिता की।
आर्य समाज ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय एवं मानवाधिकार संगठनों से अपील की कि वे बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने हेतु तत्काल प्रभावी कदम उठाएं।
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/