दिल्ली लालकिला विस्फोट मामले में पूछताछ के लिए बंगाल में हिरासत में लिए गए उत्तर दिनाजपुर के दालखोला थाना क्षेत्र के कोनाल गाँव के डॉक्टर जानिसार आलम को उनके पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शनिवार दोपहर रिहा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एनआईए ने उन्हें शुक्रवार सुबह सूर्यपुर हाई स्कूल के सामने से हिरासत में लिया था। परिवार का दावा है कि उनके बैचमेट की दिल्ली विस्फोट मामले में शामिल एक संदिग्ध डॉक्टर से फ़ोन और व्हाट्सएप पर बातचीत हुई थी। इसी वजह से उनका नाम जाँच अधिकारियों की संदिग्ध सूची में आया। उन्हें पूछताछ के लिए सिलीगुड़ी ले जाया गया। परिवार के अनुसार, घंटों पूछताछ के बाद, एनआईए जानिसार के बयान से संतुष्ट हुई और शनिवार को उन्हें 'क्लीन चिट' देकर रिहा कर दिया क्योंकि उनका कोई संबंध नहीं पाया गया। उनकी रिहाई की खबर मिलने के बाद इलाके में राहत की लहर दौड़ गई है। इस बीच, परिवार ने बताया कि एनआईए ने जानिसार को फिलहाल मीडिया से बात न करने और किसी भी सोशल मीडिया से न जुड़ने का आदेश दिया है।( बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
#दिल्लीविस्फोट #NIA #बंगाल
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/