-तीन डिसमिल जमीन बेचने का किया था समझौता, पैसा लौटाने के लिए कहने पर दर्जनों बार टालमटोल कर आरोपी अब नहीं रिसीव कर रहा कॉल
जमीन बेचने के नाम पर 6 लाख 23 हजार रुपये हड़पने और रजिस्ट्री से इनकार करने के मामले में नगर थाना, सासाराम, बिहार में वाराणसी के भेलूपुर थानान्तर्गत दुर्गाकुंड निवासी शिवदास मौर्य के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित अजीत मिश्र ने बताया कि उन्होंने आरोपी को अपनी पुश्तैनी जमीन का एक हिस्सा बेंचकर यह रुपया दिया था, लेकिन रुपये लेने के बाद न तो रजिस्ट्री की गई और न ही अब आरोपी पैसा लौटा रहा है। कई बार फोन पर वादा करने के बाद अब मोबाइल भी नहीं उठा रहा है। पीड़ित अजीत मिश्र, निवासी मोहल्ला सेवेन ए, अल्फा कॉलोनी, सासाराम ने एफआईआर में दर्ज कराया है कि शिवदास मौर्य (50) निवासी दुर्गाकुंड, थाना भेलूपुर, वाराणसी ने तीन डिसमिल जमीन देने की बात कही थी। जमीन की बिक्री के एवज में पीड़ित पक्ष ने 1 लाख 23 हजार रुपये पहले दिए और फिर सासाराम स्थित निवास स्थान पर आकर पांच लाख रुपये नकद लिया। रकम के लेनदेन के समय दो गवाह दिनेश कुमार सिंह निवासी मनबोध नगर, बिक्रमगंज, बिहार और तुषार पांडेय निवासी तरारी, जिला भोजपुर, बिहार भी मौजूद थे। आरोप है कि रुपये लेने के बाद आरोपी लगातार रजिस्ट्री को टालता रहा। जब अजीत मिश्र ने बार-बार रजिस्ट्री की बात कही तो आरोपी ने यह कहकर टाल दिया कि जमीन मालिक जब आएगा, तब रजिस्ट्री होगी। अब आरोपी मोबाइल भी नहीं उठा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि जानबूझकर विश्वास में लेकर ठगी की गई है। जमीन की रजिस्ट्री न कराते हुए रुपये हड़प लिए गए हैं।
एसपी के निर्देश पर लिखा गया मुकदमा
नगर थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है और मोबाइल नंबर के जरिए तकनीकी ट्रैकिंग भी की जा रही है। यह मुकदमा एसपी रोहतास रौशन कुमार के निर्देश पर कायम हुआ है।
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/