बिना किसी आरक्षण जैसी भीख के...!
मालूम है इस बार पूरे देश का CA टॉपर कौन है? रहने को घर नहीं, कोई संरक्षण नहीं, कोई आरक्षण नहीं, कोई शासकीय और सामाजिक सहयोग नहीं। ऐसे युवक समाज के लिए एक आईना होते हैं।*
सीए फाइनल 2024 के रिजल्ट में दिल्ली के शिवम मिश्रा ने टॉप किया है। शिवम मिश्रा ने पहले प्रयास में ही दोनों समूहों में सीए फाइनल परीक्षा में सफलता हांसिल कर ली है।
शिवम मिश्रा एक पुजारी के बेटे हैं। वे अपने परिवार के पहले ऐसे शख्स हैं जो नौकरी करने वाले हैं। शिवम का कहना है “मेरे परिवार का कोई सदस्य नौकरी नहीं करता है। मेरा परिवार लंबे समय से पूजा करता रहा है और कथाएं आयोजित करता रहा है। ' टॉपर ने कहा कि उनके पिता एक पुजारी हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं। पिता ने दक्षिणा में मिलने वाले पैसों से ही उनकी फीस भरी है...हृदय से बधाई...
🌹🌹🚩🚩
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/