पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत बांग्लादेश सीमा से सटे बशीरहाट में पुलिस ने शनिवार देर रात विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में जाली नोट बरामद किया। इस मामले में शेख अबुल राजा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात मटिया पुलिस स्टेशन और बशीरहाट जिला पुलिस की एक विशेष टीम ने सूचना मिलने के बाद मटिया के मथुरापुर में एक घर पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 34 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए।पुलिस सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में घर से 33 लाख 56 हजार 300 रुपए के नकली नोट बरामद हुए। इनमें 200, 500 और दो हजार रूपए के नोट शामिल हैं। पुलिस ने घटना के सिलसिले में मकान मालिक के भाई शेख अबुल राजा को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मकान का मालिक फरार है। इस बात की जांच की जा रही हैं कि घर में इतनी बड़ी मात्रा में जाली नोट क्यों रखे गए थे और तस्करी की योजना कहां बनाई जा रही थी। इसके पहले भी शमसेरगंज में भारी मात्रा में नकली नोटों की बरामदगी हुई है। धुलियान गंगाघाट से सोमवार सुबह करीब 16 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक अलामिन शेख (20) और मिस्टोर शेख (21) हैं, जो मालदा जिले के वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
बांग्लादेश से 34 लाख रुपये के नकली नोट लेकर आए शेख अबुल राजा गिरफ्तार
मई 04, 2025
0
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/