- रिपोर्ट में जरूरत पड़ने पर राष्ट्रपति शासन की भी सिफारिश की गई है
- राज्यपाल ने केंद्र सरकार को मुर्शिदाबाद की अशांति के लिए भेजी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 5 मई से अशांत मुर्शिदाबाद का दौरा करने वाली है। इसी बीच बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद में अशांति के संबंध में केंद्र को एक रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में राज्यपाल ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाने के अलावा जरूरत पड़ने पर राष्ट्रपति शासन की भी सिफारिश की है। उन्होंने रिपोर्ट में लिखा कि मुर्शिदाबाद की घटना "पूर्वनियोजित" थी और "स्थानीय प्रशासन की पूर्ण विफलता" के कारण हुई।।राज्यपाल ने विभिन्न रिपोर्टों में राज्य प्रशासन की अकुशलता की आलोचना की है। उनका कहना है, "अगर राज्य में प्रशासनिक विफलता इसी तरह जारी रही तो केंद्र सरकार को संविधान के मुताबिक कार्रवाई करनी चाहिए।" गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा 'वक्फ संशोधन विधेयक' पारित किए जाने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों के साथ पश्चिम बंगाल में भी माहौल गरमा गया था। सबसे ज्यादा हिंसा मुर्शिदाबाद में फैल रही है। कारों में तोड़फोड़ की गई, दुकानों और घरों पर हमला किया गया। पुलिस पर भी हमला किया गया। आरोप है कि धुलियान और शमशेरगंज जैसे इलाकों में हिंदुओं के घरों पर हमला किया गया। 3 लोग मर गये. कई लोग विस्थापित हो गए और पड़ोसी जिले मालदा में शरण ली। हालांकि पुलिस कार्रवाई के बाद विस्थापित लोग घर लौट आए, लेकिन इलाके में अभी भी दहशत का माहौल है। इसलिए राज्यपाल ने दो सीमावर्ती जिलों मुर्शिदाबाद और मालदा के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की स्थायी तैनाती का सुझाव दिया है। उन्होंने रिपोर्ट में कहा, ‘‘इस समय सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी की आवश्यकता है।’’ गवर्नर की रिपोर्ट में सीमा सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई गई है। उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए आतंकवादी घुसपैठ की संभावना लगातार बढ़ रही है।’’ आम लोगों में दहशत का माहौल खत्म नहीं हो रहा है। गौरतलब है कि हिंसा के बाद राज्यपाल मुख्यमंत्री की सलाह को नजरअंदाज करते हुए मालदा-मुर्शिदाबाद के दौरे पर चले गए थे। उन्होंने वहां बेघर लोगों से बात की। प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कल सोमवार को मुर्शिदाबाद का दौरा करने वाली हैं। इससे ठीक पहले राज्यपाल की यह रिपोर्ट सार्वजनिक की गई। ( बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/