बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से बांग्लादेश की राजनीति में शोक की लहर फैल गई है।पिछले कई साल से सीने में इन्फेक्शन, लिवर, किडनी, डायबिटीज, गठिया और आंखों की परेशानी से जूझ रहीं थीं। उनके परिवार और पार्टी नेताओं ने उनके निधन की पुष्टि की है। खालिदा जिया दो बार 1991 से 1996 और 2001 से 2006 तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकीं थीं। वह पूर्व राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान की पत्नी थीं।उनके बड़े बेटे और BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारीक रहमान 2008 से लंदन में रह रहे थे। वे इसी महीने बांग्लादेश वापस लौटे हैं। वहीं, उनके छोटे बेटे अराफात रहमान का 2025 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
बोगुरा-7 सीट से खालिदा जिया मैदान में: इस साल होने वाले चुनाव में
नामांकन दाखिल करने के दौरान खालिदा जिया की ओर से बीएनपी के वरिष्ठ नेता इनामुल हक शाहीन और इनामुल हक नातुन समेत कई पार्टी नेता मौजूद रहे। हेलालुज्जामान तालुकदार लालू ने कहा कि बोगुरा-7 सीट का बीएनपी के लिए खास ऐतिहासिक महत्व है। इसी क्षेत्र के गाबटोली उपजिला में बीएनपी के संस्थापक जियाउर रहमान का निवास रहा है. खालिदा जिया ने पहली बार 1991 के चुनाव में इसी सीट से जीत हासिल की थी और इसके बाद 1996 और 2001 के चुनावों में भी इसी क्षेत्र से विजयी रहीं। ( बांग्लादेश बोर्डर से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/