- सामूहिक प्रयास और कुशल नेतृत्व का नतीजा दिख रहा बिहार चुनाव का रिजल्ट
- सीएम योगी का नारा एक है तो सेफ है का नारा जनता के दिलों को छू गया
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है। शुरुआती दो घंटे के रुझानों में एनडीए (NDA) को जबरदस्त बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है। बीजेपी (BJP) नेतृत्व वाली एनडीए 200 सीटों पर आगे चल रही है।
इस बार के चुनाव में भाजपा जदयू ने दिखा दिया कि जब कुशल नेतृत्व हो और सामूहिक प्रयास हो तो इसी प्रकार से विरोधियों को धूल चटाई जाती है। बिहार चुनाव के चाणक्य अमित शाह ने ऐसी शतरंज की चाल चली की विरोधी धराशाही ही गए। उन्होंने सबसे पहले उन सीटों पर फोकस किया जहां 2020 में कुछ वोटो से एनडीए को हार मिली थी। मुस्लिम बेल्ट में सेंधमारी के लिए भी मास्टर प्लान बनाया गया था। जबकि राजद (RJD) नेतृत्व वाली महा गठबन्धन सिर्फ 37 सीटों पर आगे चल रही है। 6 पर अन्य है। हालांकि ये सिर्फ शुरुआती रुझान है। शुरुआती रुझान अगर नतीजें में तब्दील होते हैं जबरदस्त बहुमत के साथ एनडीए वापसी करेगी। वहीं बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार दिख सकती है। वहीं बिहार विधान सभा की सभी 243 सीटों के रुझान सामने आ गय़ा है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। हालांकि इसकी सहयोगी पार्टी बीजेपी से कड़ी टक्कर मिल रही है। जदयू 84 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि बीजेपी 80 सीटों पर आगे चल रही है। लोजपा 22 सीट पर आगे चल रही है। ( पटना से अशोक झा की रिपोर्ट )
#ElectionUpdates #लालयादव #RaGa
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/