नई दिल्ली कार में हुए विस्फोट कांड के ठीक एक दिन बाद, पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने से हड़कंप मच गया है। यह घटना झारखंड सीमा से सटे बीरभूम के नलहाटी पुलिस स्टेशन के सुल्तानपुर -नलहाटी रोड पर संकेतपुर गाँव में हुई है। एक तरफ जम्मू-कश्मीर से फरीदाबाद और लखनऊ तक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है और कई डॉक्टर पकड़े गए हैं। वहीं, दिल्ली में कार में धमाके के बाद अब पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में बड़ी तादाद में जिलेटिन विस्फोटक की छड़ें बरामद की गई हैं। इसी दौरान मंगलवार रात बीरभूम जिले की नलहाटी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान झारखंड से आ रही एक संदिग्ध वाहन को रोका, जिसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए। पुलिस ने गाड़ी से करीब 20 हजार जिलेटिन स्टिक बरामद की हैं। बीरभूम जिले के सुल्तानपुर-नलहाटी रोड पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने झारखंड के पाकुड़ से आ रही एक वाहन को रोका। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो अधिकारियों के होश उड़ गए। वाहन में करीब 50 बोरियां रखी हुई थीं, जिनमें सभी जिलेटिन स्टिक से भरी थीं।
बुधवार को पुलिस सूत्रों के अनुसार, गाड़ी के पास किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं थे और यह भी पता चला है कि जिलेटिन स्टिक अवैध रूप से एकत्र की गई थीं। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारी प्रत्येक बोरी की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में जिलेटिन स्टिक कहां और किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थीं। पुलिस का यह भी संदेह है कि इसके पीछे अंतरराज्यीय नेटवर्क सक्रिय हो सकता है। हालांकि, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या ये जिलेटिन स्टिक बीरभूम के पत्थर खदानों में वैध रूप से उपयोग के लिए लाई जा रही थीं या फिर किसी अन्य अवैध गतिविधि में इनका इस्तेमाल होना था। इस बीच, दिल्ली विस्फोट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर जिले में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ( बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/