- देशभर में अलर्ट, गृहमंत्री ने किया घटनास्थल का दौरा, एक संदिग्ध से की जा रही पूछताछ
दिल्ली में लाल किले के पास कार में तेज धमाका हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हैं, जिनकी संख्या बढ़ सकती है। तेज धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. यह धमाका शाम को 6 बजकर 55 मिनट पर हुआ।राजधानी में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को एक कार में हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई तथा 24 लोग घायल हाे गए।दिल्ली विस्फोट के बाद कई राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली विस्फोट के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी है। बिहार में टीमें अलर्ट पर हैं और सभी की जांच की जा रही है। दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद चंडीगढ़ में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस हाई अलर्ट पर है। केरल के पुलिस प्रमुख रावदा आज़ाद चंद्रशेखर ने पुलिस को पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विस्फोट के बाद की स्थिति की जानकारी ली है. गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की है. इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों को अधिकारियों द्वारा सहायता मुहैया की जा रही है।।दिल्ली धमाके के मृतक और घायलों की लिस्ट: शायना परवीन पुत्री मोहम्मद सैफुल्लाह, ख्वाब बस्ती, मिर्फ़ रोड, शकूर की डंडी, दिल्ली (घायल)
हर्षुल पुत्र संजीव सेठी, गदरपुर, उत्तराखंड (घायल)
शिवा जायसवाल पुत्र अज्ञात, देवरिया, उत्तर प्रदेश (घायल)
समीर पुत्र अज्ञात, मंडावली, दिल्ली - (घायल)
जोगिंदर पुत्र अज्ञात, नंद नगरी, दिलशाद गार्डन, दिल्ली (घायल)
भवानी शंकर सहरमा पुत्र अज्ञात, संगम विहार, दिल्ली (घायल)
अज्ञात (मृत)
गीता पुत्री शिव प्रसाद, कृष्णा विहार, दिल्ली (घायल)
विनय पाठक पुत्र रामकांत पाठक, आया नगर, दिल्ली (घायल)
पप्पू पुत्र दूधवी राम, आगरा, उत्तर प्रदेश (घायल)
विनोद पुत्र विशाल सिंह, बटजीत नगर, दिल्ली (घायल)
शिवम झा पुत्र संतोष झा, उस्मानपुर, दिल्ली (घायल)
अज्ञात (अमान) (घायल)
मोहम्मद शहनवाज पुत्र अहमद जमन, दरियागंज, दिल्ली (घायल)
अंकुश शर्मा पुत्र सुधीर शर्मा, ईस्ट रोहताश नगर, शाहदरा (घायल)
अशोक कुमार पुत्र जगबंश सिंह, हसनपुर, अमरोहा (उत्तर प्रदेश) (मृत)
अज्ञात- (मृत)
मोहम्मद फारुख पुत्र अब्दुल कादिर, दरियागंज, दिल्ली (घायल)
तिलक राज पुत्र किशन चंद, रोहमपुर, हिमाचल प्रदेश (घायल)
अज्ञात (घायल) अज्ञात ( मृत) अज्ञात ( मृत)अज्ञात (मृत)।मोहम्मद सफवान पुत्र मोहम्मद गुफ़रान, सीता राम बाजार, दिल्ली (घायल) अज्ञात (मृत) मोहम्मद दाऊद पुत्र जानुद्दीन, अशोक विहार, लोनी, गाज़ियाबाद (घायल)
किशोरी लाल पुत्र मोहन लाल, यमुना बाजार, कश्मीरी गेट, दिल्ली (घायल) आज़ाद पुत्र रसूलुद्दीन, पांचवीं पुश्ता, कर्तार नगर, दिल्ली (घायल)मालूम हो कि गृह मंत्री ने इस धमाके में 8 लोगों की मौत की बात कही है. लेकिन LNJP के डॉक्टरों ने शुरुआती जानकारी में 13 लोगों के मौत की बात कही थी.
दिल्ली धमाके पर पुलिस कमिश्नर ने क्या बताया: धमाके के बारे में दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा, 'धमाका शाम करीब 6.52 बजे लाल किले के पास धीमी गति से चल रहे एक वाहन में हुआ. वाहन में यात्री सवार थे.' उन्होंने बताया कि घटना में अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस आयुक्त ने कहा कि दिल्ली पुलिस, फोरेंसिक टीम, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) समेत सभी एजेंसियां स्थिति का जायजा ले रही हैं।
सरकार ने सभी ज़िलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण से घटना की जानकारी मिलने के बाद, उत्तर प्रदेश में पूरे पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखने और गहन जांच व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। घायलों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. इस घटना के बाद राजधानी में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं और मौके पर फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ एनआईए की टीम भी पहुंची है.
देशभर में रेड अलर्ट, कई राज्यों में बढ़ाई गई सुरक्षा
आपको बता दें कि धमाके के बाद केंद्र सरकार ने तत्काल कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इन राज्यों के पुलिस विभागों को चौकसी बढ़ाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों और प्रमुख बाजारों में गश्त बढ़ा दी है, जबकि मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की जांच सख्त कर दी गई है.
NCR में अलर्ट, यूपी और हरियाणा की सीमाएं सील
उत्तर प्रदेश पुलिस को विशेष रूप से एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में अलर्ट रहने के निर्देश मिले हैं. पुलिस ने दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी है. सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. पुलिस ने ड्रोन की मदद से भी निगरानी शुरू की है ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि छूट न जाए.
राजस्थान और गुजरात में भी सतर्कता
राजस्थान के जयपुर में प्रशासन ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में तैनात कर दिया है. पुलिस अधिकारियों को लगातार मोबाइल और रेडियो के माध्यम से संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, गुजरात पुलिस प्रमुख विकास सहाय ने भी पूरे राज्य में अलर्ट घोषित किया है. अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा जैसे प्रमुख शहरों में नाकाबंदी की गई है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई गई है.
महाराष्ट्र और नागपुर में सुरक्षा कड़ी
दिल्ली धमाके का असर महाराष्ट्र में भी देखने को मिला है. मुंबई पुलिस ने सभी थानों को सतर्क कर दिया है और संवेदनशील स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. नागपुर पुलिस ने भी आरएसएस मुख्यालय और रेशमबाग स्मृति मंदिर के आसपास सख्त निगरानी शुरू कर दी है. स्थानीय प्रशासन ने सभी प्रवेश मार्गों पर जांच चौकियाँ लगा दी हैं। देशभर में खुफिया एजेंसियां सक्रिय: धमाके की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा संयुक्त रूप से जांच में जुटी हैं. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस धमाके के पीछे किसी आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है. फिलहाल, कार के अवशेषों और सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है। यह जानकारी समीप के सरकारी अस्पताल एलएनजेपी हॉस्पीटल के एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने दी।
इस ब्लास्ट को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि आज शाम करीब 6.52 बजे एक धीमी गति से चल रही गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी। उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट की वजह से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। उन्होंने आगे बताया कि सभी एजेंसियां, एफएसएल, एनआईए, यहां हैं। घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के सामने हुए इस बम धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। आशंका जताई जा रही है कि अभी मौतों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. क्योंकि इस धमाके में कई लोग बहुत बुरी तरह से घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस और तमाम जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और पता लगाने की कोशिश हो रही है कि धमाके की असली वजह क्या थी? गृहमंत्री अमित शाह ने घटना स्थल का दौरा किया है। पीएम मोदी से बात की है। गृह मंत्री ने भी दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक बुलाया है और समय-समय पर उनके साथ जानकारी साझा की जा रही है।
कई मीटर दू खड़ी गाड़ियों के भी शीशे टूटे:
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई मीटर दूर खड़े वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. उन्होंने बताया कि धमाके की आवाज आईटीओ तक भी सुनी गई। धमाके के बाद कई गाड़ियों में लगी आग;
अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में व्यस्त समय में हुए विस्फोट के कारण आसपास मौजूद कई वाहनों में आग लग गई, जबकि कई की खिड़कियों के शीशे टूट गए. उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल लोगों को लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया.
पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट
विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. दमकल अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारण लगी आग पर देर शाम 7.29 बजे तक काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया, "आग में छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटोरिक्शा जलकर खाक हो गए।।धमाके की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि तीन कारें आग की चपेट में आ गईं, वहीं आसपास की कई इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे तक हिल गए। घायलों को फौरन एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने इलाके को घेर लिया है। सुरक्षा एजेंसियां धमाके की जांच में जुटी हैं। पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि दिल्ली, यूपी और मुंबई में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धमाके से हिली जमीन, कांप उठीं इमारतें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कुछ पल के लिए लोगों को लगा जैसे कोई बिल्डिंग गिर गई हो। राजधर पांडेय, जो पास ही रहते हैं, ने बताया - "मैंने अपने घर से आग की लपटें उठती देखीं। धमाका इतना तेज था कि घर की खिड़कियां हिल गईं। मैं छत से नीचे भागा तो हर तरफ अफरातफरी मची थी।" एक अन्य चश्मदीद यासीन, जिसकी बैटरी रिक्शा जल गया, ने बताया - "करीब 7 बजे का वक्त था, ट्रैफिक लगा था। तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। मैं बेहोश हो गया। जब होश आया तो देखा कि मेरा रिक्शा और उसमें बैठे तीनों सवार जल चुके थे।"।'ऐसा लगा जैसे मौत सामने खड़ी हो': स्थानीय दुकानदार वली-उर-रहमान ने घटना का भयावह मंजर याद करते हुए कहा, "मैं दुकान पर बैठा था, तभी जोर का धमाका हुआ। ऐसा लगा धरती फट जाएगी। लोग एक-दूसरे पर गिर रहे थे, सब तरफ धुआं और चीख-पुकार थी। उस वक्त ऐसा लगा जैसे मौत हमारे सामने खड़ी हो।"सड़क पर भागते लोग, धुएं का बड़ा गुबार और हवा में उड़ते शरीर के टुकड़े। पुरानी दिल्ली का यह इलाका कुछ देर में तबाही के मंजर में बदल गया। आवाज इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक घरों की खिड़कियां हिल गईं और लोगों के कान सुन्न हो गए। इस विस्फोट में 8 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। हादसे में 24 से ज्यादा लोग के घायल होने की खबर है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
'सड़क पर दिखे शरीर के टुकड़े'
चांदनी चौक के एक लोकल लड़के ने इस हादसे का आंखों देखा हाल बताया। उसने ANI से बात करते हुए कहा,"हम वहां से फिर आगे नहीं गए, हम फौरन इधर ही दूर ही खड़े हो गए। यहां पर हमने देखा, सबसे पहले हमने फेफड़ा देखा वहां पड़ा हुआ। हमें लगा कि ऐसे ही होगा। फिर हमने SHO सर को बताया कि यहां पर सर ये गोश्त पड़ा हुआ है। उसके बाद हमें लगा कि ऐसे ही होगा गोश्त लेकिन उसके बाद हम फिर हमने हाथ देखा हम तो खुद शॉक्ड हो गए। मतलब बयां नहीं कर सकते इस चीज को हम।" ( अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/