कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए सेना के अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल के दो बहादुर सैनिक बर्फ़ीले तूफ़ान में फंसकर शहीद हो गए। शहीदों में एक मुर्शिदाबाद के निवासी लांस हवलदार पलाश घोष (38) और दूसरे बीरभूम के रहने वाले लांस नायक सुजॉय घोष (28) हैं।
कोकरनाग ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ जारी सख्त अभियान: किश्तवाड़ रेंज दक्षिण कश्मीर का बेहद कठिन और संवेदनशील इलाका है. पिछले कुछ महीनों में इस क्षेत्र में आतंकियों की आवाजाही और घुसपैठ की कई कोशिशें हुई हैं. भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बल लगातार इन गतिविधियों को रोकने के लिए संयुक्त अभियान चला रहे हैं. सेना सूत्रों के मुताबिक, इस अभियान में मौसम और भूगोल दोनों ने चुनौतियां बढ़ा दी थीं. घने जंगल, बर्फीले रास्ते और ऊंचे-नीचे पहाड़ी इलाके के बावजूद सैनिकों ने असाधारण साहस का परिचय दिया।शहीद पलाश घोष और सुजय घोष कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल: सेना के अनुसार, लांस हवलदार पलाश घोष कई सफल अभियानों का हिस्सा रह चुके थे. वहीं लांस नायक सुजय घोष युवा और उत्साही सैनिक थे, जिन्होंने हर ऑपरेशन में अदम्य साहस और समर्पण दिखाया. दोनों जवान कोकरनाग की बर्फीली चोटियों पर चल रहे एक विशेष अभियान दल का हिस्सा थे. दुर्गम इलाके और कड़ाके की ठंड के बावजूद सेना ने तलाशी अभियान को अंजाम दिया. दोनों कमांडो 5 पैरा यूनिट से थे और पश्चिम बंगाल के निवासी थे।
इस हृदयविदारक घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक व्यक्त किया है और शहीद परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान प्रतिकूल मौसम और बर्फ़बारी के बीच हमारे बंगाल के दो वीर पैरा-कमांडो के शहीद होने से मैं अत्यंत दुखी हूं। बीरभूम के लांस नायक सुजॉय घोष और मुर्शिदाबाद के लांस हवलदार पलाश घोष को देश की रक्षा में उनके असाधारण साहस, समर्पण और बलिदान के लिए मैं सलाम करती हूं। इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार दोनों परिवारों को हरसंभव सहायता देगी।" शनिवार को दोनों वीर सपूतों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाए जाने की संभावना है। पूरे इलाके में शोक की लहर है, और ग्रामीणों के बीच गर्व और दुख दोनों की भावना दिखाई दे रही है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी। ( अशोक झा की रिपोर्ट )
#kashmir #indianmilatry #indianborder #bengal
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/