बंगाल के दूधिया में मिरिक को सिलीगुड़ी से जोड़ने वाले पुल का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। पीडब्ल्यूडी ने 16 दिनों के रिकार्ड समय में काम पूरा किया है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेसबुक पर इसकी जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की।उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण से स्थानीय निवासियों और यात्रियों को राहत मिली है। ममता बनर्जी ने लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मिरिक को सिलीगुड़ी से जोड़ने वाले दुधिया में वैकल्पिक ह्यूम पाइप ब्रिज (वेंटेड कॉजवे) का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। कल (सोमवार) से इस पर सामान्य यातायात फिर से शुरू हो जाएगा।"
10 अक्टूबर को शुरू हुआ था निर्माण:
ममता बनर्जी ने बताया कि दूधिया में 8 मीटर चौड़े 72 मीटर लंबे ह्यूम पाइप कॉजवे वाले इस 468 मीटर लंबे पुल का निर्माण 1200 मिमी व्यास वाले 132 ह्यूम पाइपों का उपयोग करके किया गया है। इसका निर्माण 10 अक्टूबर को शुरू हुआ था। यह निर्माण कार्य चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में लगातार प्रयासों के माध्यम से 16 दिनों के भीतर पूरा हो गया है।
54 करोड़ की लागत से बन रहा नया पुल
1965 में निर्मित पुराना पुल संरचनात्मक रूप से कमजोर हो गया था और इसलिए पश्चिम बंगाल सरकार ने ₹54 करोड़ की लागत से एक नए पुल के निर्माण को पहले ही मंजूरी दे दी थी, जो वर्तमान में पूरे जोरों पर चल रहा है। ममता ने लिखा, "मैं इस चुनौतीपूर्ण कार्य को 16 दिनों के रिकार्ड समय में पूरा करने के लिए पीडब्ल्यूडी, पश्चिम बंगाल के सराहनीय कार्य की सराहना करती हूं, जिससे इस महत्वपूर्ण संपर्क को बहाल किया जा सका और स्थानीय निवासियों तथा यात्रियों को महत्वपूर्ण राहत मिली।" ( बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
#बंगाल #दार्जीलिंग #ममता-बनर्जी
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/