बिहार के लोगों को दो अमृत भारत और एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया से वर्चुअली इन ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. इन नई ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही बिहार से लेकर दक्षिण भारत और पंजाब तक की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी. रेलवे की ओर से ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. ये ट्रेनें लग्जरी हैं, जिनमें में अल्ट्रा मॉडर्न कोच, बेहतर सीटिंग व्यवस्था और यात्रियों की सहूलियत के लिए सुविधाएं मौजूद हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया से वर्चुअली नई ट्रेनों की शुरुआत करेंगे. इनमें जोगबनी-इरोड और सहरसा-छेहरटा, अमृतसर के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेनें और जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम शामिल है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस का भी उद्घाटन करेंगे. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सरस्वती चन्द्र के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन ट्रेनों का संचालन अलग-अलग स्टेशनों से होकर किया जाएगा.
बिहार को 2 अमृत भारत संग एक वंदे भारत की मिलने जा रही सौगात,15 से करिए लग्जरी ट्रेन यात्रा
सितंबर 13, 2025
0
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/