वोटरलिस्ट तब बनी थी जब कांग्रेस की सरकार थी,ऐसा कहने वाले मंत्री को कर्नाटक सरकार ने बाहर का रास्ता दिखाया
राहुल गाँधी के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के दावे पर सवाल उठाने वाले मंत्री केएन राजन्ना को कॉन्ग्रेस ने बाहर निकाल दिया है। कर्नाटक सरकार में सहकारता मंत्री केएन राजन्ना ने पद से इस्तीफा दे दिया है।हालाँकि, इससे पहले केएन राजन्ना ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस्तीफे से इनकार किया था। लेकिन अब कर्नाटक CMO ने के एन राजन्ना के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है। बता दें कि केएन राजन्ना कर्नाटक सरकार में सहकारिता मंत्री थे।
मंत्री ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी मामले पर कहा था, “मतदाता सूची तब बनाई गई थी, जब कर्नाटक में पार्टी (कॉन्ग्रेस) सत्ता में थी। तब उन्होंने इस पर आँखें क्यों मूंद लीं। अगर हमारी आँखों के सामने गड़बड़ियाँ हुईं और हमने तब आपत्ति नहीं जताई, तो आज शिकायत करने का क्या औचित्य है।”
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/