बांग्ला श्रावण के आखिरी सोमवार को सुबह से ही बागडोगरा के जंगल में स्थित जंगली बाबा मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मंदिर परिसर और आसपास का इलाका उत्सवी माहौल में था, श्रद्धालु बाबा के सिर पर जल चढ़ाने और पूजा-अर्चना करने आ रहे थे। लेकिन अचानक वन विभाग को खबर मिली कि जंगल के अंदर दो हाथियों के बीच भीषण लड़ाई शुरू हो गई है।
खबर मिलते ही गश्ती दल मौके पर पहुँचा और स्थिति का जायजा लेकर वन विभाग को सूचना दी। मंदिर में श्रद्धालुओं को तुरंत चेतावनी देने का काम शुरू हो गया। वनकर्मियों ने आशंका जताई है कि हाथी लड़ते हुए मंदिर के पास आ सकते हैं और ऐसी स्थिति में आपात स्थिति पैदा हो सकती है।बागडोगरा रेंज के वनकर्मियों ने बताया कि हाथियों के बीच लड़ाई आमतौर पर कई इलाकों में होती है और तीन दिनों तक चल सकती है। इसलिए श्रद्धालुओं को पहले से ही सतर्क रहने को कहा गया है। मंदिर के अंदर और आसपास वन रक्षक और पुलिस तैनात हैं, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।हालांकि अभी तक पूजा और श्रद्धालुओं का आना सामान्य रूप से चल रहा है, लेकिन वन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा नियमों का पालन ही एकमात्र उपाय है। ( बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/