उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक, माटीगाड़ा के एक मशहूर शॉपिंग मॉल में स्पा की आड़ में देहव्यापार का धंधा धड़ल्ले से चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी में एक युवक और एक युवती रंगे हाथों पकड़े गए। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान चंपासारी निवासी विवेक कुमार महतो और दार्जिलिंग निवासी आकृति गुरुंग (22) के रूप में हुई है। छापेमारी के बाद, जासूसों ने उन्हें गिरफ्तार कर माटीगाड़ा पुलिस थाने के हवाले कर दिया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, शॉपिंग मॉल के स्पा में यह बेईमानी का धंधा लंबे समय से गुप्त रूप से चल रहा था। मई में, पुलिस ने उसी शॉपिंग मॉल के एक अन्य स्पा पर छापा मारकर मालिक और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया था। कुछ ही महीनों के भीतर, इसी तरह के आरोपों पर एक और पुलिस छापेमारी ने शहर में सनसनी फैला दी है। गिरफ्तार किए गए लोगों को आज सिलीगुड़ी उपजिला अदालत में पेश किया गया। जाँचकर्ता यह भी पता लगा रहे हैं कि इस घटना में और कौन-कौन शामिल है। ( बंगाल से अशोक झा की कलम से )
स्पा की आड़ में देहव्यापार का धंधा! माटीगाड़ा में दो गिरफ्तार
अगस्त 11, 2025
0
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/