पश्चिम बंगाल के बारासात में बुधवार को उस समय तनाव पैदा हो गया जब राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर निकाली गई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली पर कुछ लोगों ने कथित रूप से पथराव किया और काले झंडे दिखाए।विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा 'कन्या सुरक्षा यात्रा' का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान अधिकारी ने आरोप लगाया कि बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं, क्योंकि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। वहीं, पार्टी समर्थकों ने दावा किया कि रैली पर पथराव टीएमसी कार्यकर्ताओं के उकसावे पर हुआ। जान बचाने के लिए उन्होंने भी लाठियों और पानी की बोतलों से जवाबी हमला किया। जानकारी के मुताबिक उत्तर 24 परगना जिले के चंपादली मोड़ पर निकाली गई कन्या सुरक्षा यात्रा का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी कर रहे थे। ये रैली राज्य में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर निकाली जा रही थी।।इसी दौरान कुछ लोगों ने रैली में पथराव किया जिससे अफरा-तफरी मच गई।
TMC कार्यकर्ताओं पर उकसाने का आरोप: बीजेपी समर्थकों ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के उकसावे पर रैली में पथराव किया गया। वहीं रैली में शामिल बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जवाब में पानी की बोतलें फेंकीं। इस दौरान हालात काफी तनावपूर्ण हो गए। बताया जा रहा है कि इस हंगामे में कई मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
शुभेंदु अधिकारी ने उठाए सवाल: इस बीच बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि उन पर हमला किया गया था, लेकिन वो कूचबिहार में एक रैली के दौरान हुए हमले की तरह इस घटना से भी बचकर निकलने में कामयाब रहे। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए। अधिकारी ने कहा कि बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध राज्य में कानून-व्यवस्था की पूर्ण विफलता के कारण बढ़ रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक हालात को नियंत्रित करने के लिए बटालियन (आरएबी) समेत पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। फिलहाल हालात काबू में है। वहीं इस मामले पर तृणमूल कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कूचबिहार में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला
बीते दिन ही कूच बिहार में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर कूचबिहार जिले में हमला हुआ था। इस दौरान काफिले में मौजूद गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी। जिससे जिले के खगराबाड़ी इलाके में तनाव फैल गया था। इस हमले को लेकर बीजेपी नेता ने कहा था कि बुलेटप्रूफ वाहन के कारण ही आज वो जिंदा हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस रोहिंग्याओं को लेकर आए थे जो क्षेत्र में घुसपैठ कर आए थे और उनके जरिए उन पर हमला करवाया गया।
TMC ने आरोपों को किया खारिज: इस हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा था, हालांकि टीएमसी ने इन आरोपों को सुनियोजित नाटक करार दिया था. पार्टी ने कहा कि इस हमले में टीएमसी का कोई भी कार्यकर्ता शामिल नहीं था और यह हमला बीजेपी के आंतरिक कलह का नतीजा है. तृणमूल के कूचबिहार जिले के अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रे ने कहा था कि बीजेपी ने आंतरिक समर्थन जुटाने और मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस हिंसा को गढ़ा है। भाजपा विधायक जगन्नाथ सरकार ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुई पथराव की घटना को निंदनीय बताया।कहा कि अब पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं बचा है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था पर सीधा हमला हो रहा है।
यह घटना मंगलवार को तब हुई, जब शुभेंदु अधिकारी कूचबिहार जिले के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर भाजपा की रैली का नेतृत्व करने जा रहे थे। जैसे ही उनका काफिला खग्राबाड़ी इलाके में पहुंचा, वहां काले झंडे और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन शुरू हो गया। भाजपा नेताओं के अनुसार, दोपहर लगभग 12.35 बजे तृणमूल कांग्रेस के झंडे और काले झंडे लिए एक समूह खग्राबाड़ी क्रॉसिंग पर इकट्ठा हुआ और काफिले पर हमला किया।भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा, बंगाल में जो कुछ हो रहा है, वह लोकतंत्र के खिलाफ है। ममता बनर्जी और उनकी पार्टी संविधान का पालन नहीं करती, यह कोई नई बात नहीं है। यह नहीं होना चाहिए। वह अक्सर देश के खिलाफ बयान देती हैं और विपक्षी नेताओं को धमकाती भी हैं। सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य पुलिस अब सत्तारूढ़ दल का हिस्सा बन चुकी है। आज पुलिस जनता के लिए नहीं, बल्कि ममता बनर्जी के लिए काम कर रही है। भाजपा ने इस हमले को शुभेंदु अधिकारी को डराने के लिए तृणमूल कांग्रेस की पूर्व नियोजित साजिश बताया है। पार्टी का कहना है कि यह घटना राज्य के बिगड़ते राजनीतिक माहौल की स्पष्ट झलक है। शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने के इरादे से हमला किया गया था। गृह मंत्रालय ने भी घटना की खबर ली है। ( बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/