बिहार में गुरुवार को कांग्रेस की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के मामले में पुलिस ने मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दरभंगा के अतरबेल में हुई थी, जहां यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।रिजवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बनाए गए एक स्वागत मंच से पीएम मोदी की मां के बारे में अपशब्द कहे थे। सार्वजनिक रूप से गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। इसके सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला था। इसके साथ ही मानसिकता पर सवाल भी खड़े किए थे। वायरल वीडियो के बाद बीजेपी ने पटना में राहुल गांधी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था. अब इस मामले में पुलिस ने दरभंगा से अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक का नाम रफीक बताया जा रहा है। पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी का मामला बढ़ते देख पुलिस भी हरकत में आई। पुलिस ने आनन-फानन में वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की और उसकी गिरफ्तारी कर ली. अब तक इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।पीएम मोदी को गाली देने वाला आरोपी मोहम्मद रिजवी ड्राइवर है। वह पिकअप चलाने का काम करता है। वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ा है या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल उसे दरभंगा के सिमरी थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है।
उस पर अतरबेल में कांग्रेस नेता मो. नौशाद के बनाए मंच से पीएम मोदी को अपशब्द कहने का आरोप है। बता दें कि इस मामले में कार्रवाई के लिए केवटी के भाजपा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने पुलिस को आवेदन दिया था। इसके बाद एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के आदेश पर सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
क्या है पूरा मामला?: बिहार में महागठबंधन की तरफ से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। रैली सुबह सीतामढ़ी से दरभंगा पहुंची थी। यहां एक जनसभा का आयेाजन किया गया था. इसी दौरान रफीक ने पीएम मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी की थी। हालांकि इस मामले पर रैली के आयोजक नौशाद ने पहले ही माफी मांग ली थी. बीजेपी ने वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा था।साथ ही कहा था कि राजनीति में इस तरह की नीचता पहले कभी नहीं देखी है।
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कराई थी शिकायत दर्ज: वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के मामले में दरभंगा बीजेपी जिलाध्यक्ष आदित्यनाथ नारायण मन्ना ने दरभंगा जिला के सिमरी थाने में केस दर्ज कराया था। FIR में कांग्रेस के नेता मो. नौशाद को आरोपित किया गया था। हालांकि इस मामले में रफीक की गिरफ्तारी की गई है। FIR में कहा गया है कि ये न केवल पीएम का बल्कि पूरे देश का अपमान है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग इंडिया गठबंधन के नेता द्वारा किया गया है।
शिकायत दर्ज और वीडियो वायरल होने के बाद आयोजक नौशाद ने माफी मांगी थी। इसके साथ ही कहा था कि गाली देने वाला लड़का मानसिक रोगी है, ऐसा पता चला है।हालांकि अब तक पुलिस की तरफ से मानसिक रोगी वाली बात की पुष्टि नहीं की गई है। ( अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/