ओडिशा के भुवनेश्वर में पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को क्राइम से दूर रहने और अच्छे से जिंदगी जीने की राह दिखाता था, लेकिन असल में खुद भटका हुआ था. वह ‘चेंज योर लाइफ’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाता और दिन में लोगों को अपराध मुक्त जिंदगी बिताने का पाठ पढ़ाता था. इसके बाद वह रात को खुद ही चोरी करता था, लेकिन पुलिस ने उसका भंडाफोड़ कर दिया.इस चोर की पहचान मनोज सिंह के रूप में हुई, जिसे भरतपुर पुलिस ने खंडगिरी बाड़ी से बुधवार को गिरफ्तार किया. ईमानदारी और अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाला ये यूट्यूबर कटक का रहने वाला था. मनोज सिंह ने एक सेल्फ हेल्प गुरु के रूप में ऑनलाइन अपनी पहचान बनाई थी और वह रोज अपने ‘चेंज योर लाइफ’ नाम के यूट्यूब चैनल पर क्राइम फ्री और प्रिंसिपल के मुताबिक जिंदगी जीना सिखाने वाली वीडियो पोस्ट करता था.
दिन में यूट्यूब पर देता था जुर्म से दूर रहने का ज्ञान, रात में चोरी करने वाला दबोचा गया आरोपी यूट्यूबर, 10 केस दर्ज.
अगस्त 29, 2025
0
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/