- कहा जबतक सभी गरीबों को पक्का मकान नहीं मिलता हम चैन से बैठने वाले नहीं
- लालटेन राज में गयाजी जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहे, लाल आतंक से लोग घर से नहीं निकलते थे
पीएम नरेंद्र मोदी ने गयाजी -नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।सभा में भारी भीड़ उमड़ी है। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को देखते हुए जिले के सभी स्कूल आज बंद रखे गए हैं। यह दौरा चुनावी साल में पीएम मोदी का छठा बिहार दौरा है। पीएम मोदी (PM Modi) खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहे। गया जी में जनसभा में अपना संबोधन मगही भाषा में शुरू किया। उन्होंने कहा- हम अपने सब के अभिनंदन कर ही, मोक्ष आउ ज्ञान के धरती गया जी से हम सबके अभिनंदन कर ही। गयाजी की धरती से पाकिस्तान पर हमला: पीएम मोदी ने गया जी की धरती से पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान वहीं से हम पर ड्रोन हमले कर रहा था, जबकि भारत पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में ही बिखेर रहा था। पाकिस्तान की एक भी मिसाइल हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकी। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति में एक नई रेखा खींच दी है। अब कोई भी भारत में आतंकी भेजकर हमला करने के बाद बच नहीं पाएगा। आतंकी पाताल में भी छिप जाएं, तो भारत की मिसाइलें उन्हें मिट्टी में मिला देंगी। पीएम ने कहा कि बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यहां एक अस्पताल और रिसर्च सेंटर का भी उद्घाटन किया गया है। गरीबों के जीवन से मुश्किलें दूर करना, महिलाओं का जीवन आसान बनाना, जनता के सेवक के तौर पर ये काम करने में मुझे सबसे ज़्यादा खुशी मिलती है। मेरा एक बड़ा संकल्प है, जब तक हर ज़रूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी जी चैन से नहीं बैठेंगे।
'बिहार की धरती से लिया गया संकल्प हुआ पूरा'
पीएम मोदी ने कहा, आज बिहार के मगध क्षेत्र के 16 हज़ार से ज़्यादा परिवारों को उनके पक्के घर दिए गए हैं। इस बार इन परिवारों में दिवाली और छठ पूजा और भी ज़्यादा खुशियां मनाएगी। मैं उन सभी लाभार्थी परिवारों को बधाई देता हूं जिन्हें अपना घर मिला है। जो लोग अभी भी पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित हैं, मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक हर गरीब को पक्का घर न मिल जाए। बिहार चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की धरती है। जब भी किसी दुश्मन ने भारत को चुनौती दी है, बिहार देश की ढाल बनकर खड़ा हुआ है। यही इस धरती की ताकत है। इस धरती पर लिया गया हर संकल्प कभी व्यर्थ नहीं जाता। जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, तब मैंने बिहार की इसी धरती से कहा था कि आतंकियों का सफाया कर दिया जाएगा। आज दुनिया देख रही है। बिहार की धरती से लिया गया वह संकल्प पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार का तेज विकास केंद्र की एनडीए सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है. इसलिए आज बिहार चौतरफा विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. बीते समय में पुरानी समस्याओं के समाधान तलाशे गए और नई प्रगति के रास्ते बनाए गए। उन्होंने बिहार के लोगों को पुराने दिन याद दिलाते हुए कहा, "याद करें, 'लालटेन राज' में बिहार की क्या दुर्दशा थी. 'लालटेन राज' में यह क्षेत्र लाल आतंक से जकड़ा हुआ था. माओवादियों के कारण शाम के बाद आना-जाना मुश्किल होता था। प्रधानमंत्री ने कहा, "लालटेन राज में गयाजी जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहे। हजारों गांव थे, जहां बिजली के खंभे तक नहीं पहुंचे। 'लालटेन राज' वालों ने अंधेरे में धकेला था. न शिक्षा थी और न रोजगार था। बिहार की कई पीढ़ियों को राज्य से पलायन के लिए मजबूर कर दिया। बिहार के लोगों को राजद और उनके साथ सिर्फ अपना वोटबैंक मानते हैं। उन्हें गरीब के सुख-दुख और मान सम्मान से कोई मतलब नहीं है। गयाजी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को उसका इतिहास याद दिलाया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने मंच से कहा था कि अपने राज में बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे। बिहार के लोगों से कांग्रेस की नफरत और घृणा को कोई भूल नहीं सकता है. कांग्रेस का बिहार के लोगों के प्रति दुर्व्यवहार देखने के बाद भी राजद वाले गहरी नींद में सोए पड़े थे। इसी दौरान, अपने संकल्प को दोहराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के बेटे-बेटी को यहीं रोजगार और सम्मान की जिंदगी मिले, वह परिवार की देखभाल कर सकें, इसी सोच के साथ एनडीए सरकार काम कर रही है. अब बिहार में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि गयाजी जिले में बिहार का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया तैयार हो रहा है। गयाजी में एक टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना की जा रही है। शुक्रवार को यहां पावर प्लांट का शुभारंभ हुआ है। कुछ महीने पहले औरंगाबाद में पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गई. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भागलपुर जिले में भी नया थर्मल पावर प्लांट बनेगा, जिससे बिहार में बिजली की आपूर्ति बढ़ेगी। जब बिजली उत्पादन बढ़ेगा तो घरों में बिजली की सप्लाई बढ़ेगी।मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि, बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। 1.12 करोड़ लोगों को लाभ होगा। सभी को मुफ्त घरेलू बिजली दी जाएगी। 39 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है।
पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार
रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे। आने वाले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। केंद्र से हर तरह की मदद से नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे। गया का नाम और विकास कार्यों का जिक्र : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गया का नाम हमने बदलकर गयाजी करवाया। पहले शहर का नाम सिर्फ गया था, अब यह गयाजी हो गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ बोधगया है, दूसरी ओर गयाजी। गयाजी में फल्गु नदी पर रबर डैम और सेतु का निर्माण करवाया गया। वहीं बोधगया में अतिथि गृह समेत कई निर्माण कार्य कराए गए।शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक योजनाओं की बातें: मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली सभी क्षेत्रों में काम हो रहे हैं। हाल ही में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबको फायदा देने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि 2018 में हर घर बिजली पहुंचा दी गई थी। पहले से कम पैसे में बिजली दी जा रही थी, मगर अब यह तय किया गया है कि 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। केंद्र से सहयोग और स्पेशल पैकेज: नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार को पूरा सहयोग मिल रहा है। इस साल के बजट में राज्य को स्पेशल पैकेज दिया गया है। साथ ही बिहार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी भी मिली है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में बहुत काम किया है।पिछली सरकार पर निशाना: मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि पहले बिहार की हालत बेहद खराब थी। लोग ठीक से कपड़े तक नहीं पहन पाते थे। महिलाओं और मुसलमानों के लिए किसी ने काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सबके लिए काम किया है। ( बिहार से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/