- 11 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए दी लगातार हर प्रकार की मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के बाद पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे। यहां उन्होंने कई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए राज्य की ममता बनर्जी की सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब तक बंगाल में टीएमसी सरकार रहेगी तब तक बंगाल का विकास अवरुद्ध रहेगा, रुका रहेगा। टीएमसी जाएगी तभी असली बदलाव आएगा। पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा?:पीएम मोदी ने कहा कि मैं ऐसे समय में कोलकाता आया हूं, जब दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गई है। कोलकाता नए रंग में, नई रौनक के साथ सज रहा है। आस्था और आनंद के पर्व के साथ जब विकास का पर्व भी जुड़ जाता है तो खुशी दोगुनी हो जाती है। यहां से कुछ ही दूरी पर मुझे कोलकाता मेट्रो और हाइवे से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण का अवसर मिला है।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। इसलिए जब तक पश्चिम बंगाल का सामर्थ्य नहीं बढ़ेगा, तब तक विकसित भारत की यात्रा सफल नहीं हो पाएगी, क्योंकि भाजपा मानती है और भाजपा की श्रद्धा है- जब बंगाल का उदय होगा, तभी विकसित भारत बनेगा। टीएमसी पर बरसे पीएम मोदी: पीएम मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए लगातार हर प्रकार की मदद दी है। बंगाल में नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए जितना पैसा कांग्रेस की यूपीए सरकार ने अपने 10 साल में दिया था। उससे 3 गुना से ज्यादा पैसा हमारी भारत सरकार ने बंगाल को दिया है। रेलवे के लिए भी बंगाल का बजट पहले की तुलना में तीन गुना बढ़ाया गया है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि बंगाल के विकास के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि अधिकांश केंद्रीय धन लूट लिया जाता है और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर खर्च कर दिया जाता है। इसलिए गरीब कल्याण की अनेक योजनाओं में बंगाल देश के दूसरे राज्यों से पिछड़ा हुआ है।
कोलकाता की सड़कों पर उमड़ी भीड़:
पीएम मोदी का काफिला कोलकाता के उत्तरी छोर पर स्थित दमदम इलाके से गुजरा तो लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। हजारों लोग सड़कों के किनारे खड़े होकर प्रधानमंत्री के स्वागत में नारे लगाते हुए नजर आए। जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से लेकर उनके कार्यक्रम और जनसभा स्थल दमदम स्थित सेंट्रल जेल मैदान तक, पूरे रास्ते का जीवंत दृश्य एक रोड शो के सभी संकेत दे रहा था। हालांकि, यह प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था। इसमें मुख्य रूप से तीन नए मेट्रो रूट्स शामिल हैं. इसके अलावा, हवाड़ा स्टेशन पर सब-वे का उद्धाटन और 7.2 किमी लंबा कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी मेट्रो नेटवर्क भारत में है। प्रधानमंत्री ने कहा, नोआपारा-जय हिंद से विमानबंदर तक के मेट्रो का मैं आनंद लेकर आया हूं. इस दौरान बहुत सारे साथियों से मिलने का अवसर मिला. हर किसी को खुशी है कि कोलकाता का पब्लिक ट्रांसपोर्ट आधुनिक हो रहा है. छह लेन का कोना एक्सप्रेसवे का भी शिलान्यास किया गया. हजारों करोड़ रुपये के इन प्रोजेक्ट्स के लिए कोलकाता और बंगाल के लोगों को बधाई.
उन्होंने कहा, कोलकाता जैसे शहर भारत के इतिहास और हमारे भविष्य दोनों की समृद्ध पहचान है. आज जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर आगे बढ़ा रहा है तो दम दम, कोलकाता जैसे शहरों की भूमिका बेहद अहम है. इसलिए आज का संदेश मेट्रो के उद्धाटन और एक्सप्रेसवे के शिलान्यास से भी बड़ा है. ये आयोजन इस बात का प्रमाण है कि आज का भारत अपने शहरों का कैसे कायाकल्प कर रहा है. आज भारत के शहरों में ग्रीन मोबिलिटी के प्रयास हो रहे हैं. इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट्स और इलेक्ट्रिक बसों की संख्या की लगातार बढ़ाई जा रही है। पश्चिम बंगाल आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. इसलिए जब तक बंगाल का विकास नहीं होगा तब तक विकसित भारत की यात्रा सफल नहीं हो पाएगी. इसलिए बीते ग्यारह सालों में केंद्र सरकार ने बंगाल के विकास के लिए लगातार हर प्रकार की मदद की है. बंगाल में नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए जितना पैसा कांग्रेस की यूपीए सरकारों ने अपने 10 साल में दिया था, उससे तीन गुना ज्यादा से पैसा भारत सरकार ने पश्चिम बंगाल को दिया है.
उन्होंने कहा, रेलवे के लिए भी बंगाल का बजट पहले की तुलना में तीन गुना बढ़ाया गया है. लेकिन बंगाल में विकास कार्यों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती भी है. चुनौती है कि बंगाल के लिए जो पैसा हम राज्य सरकार को सीधे भेजते हैं उसका ज्यादातर हिस्सा लूट लिया जाता है. विकास कार्यों का पैसा आम लोगों पर खर्च नहीं किया जाता. जो धनराशि मिलती है उसे टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा लूट लिया जाता है. बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी तो तेजी से विकास होगा. टीएमसी की वजह से बंगाल का विकास रुका है।
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं. लेकिन, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मेट्रो रूट्स के उद्धाटन को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'भारत के रेल मंत्री के रूप में, मुझे कोलकाता में कई मेट्रो रेल कॉरिडोर की योजना बनाने और उन्हें मंजूरी देने का सौभाग्य मिला. यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर स्तर पर कार्य किया. मुझे गर्व है कि बाद में, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में, मैंने इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाई।कौन से हैं तीन नई मेट्रो रूट्स?
नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर (पीली लाइन): यह पहली बार होने जा रहा है कि कोलकाता एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ा जाएगा, जिससे आने यात्रियों को बड़ा फायदा होने जा रहा है.
सियालदाह-एस्प्लेनेड (ग्रीन लाइन): कोलकाता के दो सबसे व्यस्त रेलवे हब - हावड़ा और सियालदह को जोड़ा जाएगा. पहले हावड़ा और सियालदह के बीच कोई यात्रा करना चाहता तो 40 मिनट लगते, लेकिन ग्रीन लाइन की मदद से अब महज 11 मिनट लगेंगे। बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय: ये रूट कोलकाता में आईटी हब, दफ्तर और रिहायशी इलाकों को जोड़ता है, जिससे कामगारों और छात्रों को यात्रा करने में मदद मिलेगी। ( बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/