अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर परिसर का निर्माण जल्द ही शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त को सीतामढ़ी के पुनौराधाम में इस ऐतिहासिक परियोजना की आधारशिला रखेंगे। बिहार प्रदेश को सबसे बड़ी सौगात मिलने का आज शुभ दिन है। बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता का अद्भुत मंदिर तैयार हो रहा है।अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है। भगवान राम के बाद माता सीता की जन्मस्थली का पुर्नउद्धार न सिर्फ देश स्तर बल्कि प्रदेश स्तर पर एक गौरव की बात है। राज्य के पुनौराधाम में बनने वाले माता सीता के मंदिर के निर्माण के लिए 67 एकड़ जमीन पर निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। 8 अगस्त यानि आजकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी आ रहे हैं, जहां मंदिर परिसर का वह शिलान्यास करेंगे।
मंत्र उच्चारण के साथ होगा शिलान्यास बिहार सरकार की ओर से माता सीता की जन्मस्थली वाली भूमि का पूजन आज बड़े स्तर पर किया जाना निश्चित किया गया है। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह, उपमुख्यमंत्री व बिहार के समस्त मंत्री एक साथ मौजूद रहेंगे। दिव्य मंत्रों के उच्चारण के साथ ही इस शुभ अवसर की शुरूआत होगी। माता सीता के मंदिर निर्माण का भूमि पूजन साथ ही मंदिर निर्माण की आधारशिला रख दी जाएगी। जानकारी के अनुसार भूमि अधिग्रहण का काम पहले ही पूरा हो चुका है। अब जल्द ही माता सीता के भव्य मंदिर परिसर के लिए (67 एकड़) भूमि पर निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। पर्यटन विभाग मात्र 11 महीने में मंदिर निर्माण की प्रक्रिया करेगा पूरी: बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम में माता सीता की जन्मस्थली है। जो विश्व स्तर पर विख्यात है। परंतु आज भी माता सीता की इस जन्मस्थली को वह अस्तित्व नहीं मिल पाया जिसकी वह वाकई हकदार है।
परंतु बीजेपी और अमित शाह हर उस बंधन को तोड़ने में लगे हैं जो पहले से बंधी है। अमित शाह व भाजापा सरकार माता का मंदिर 882 करोड़ की लागत से बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयार हैं।हिंदू सनातनियों का पवित्र स्थल माना जाने वाला यह मंदिर मात्र 11 महीने के अंदर बनाने की योजना है। बिहार का पर्यटन स्थल हर स्तर पर टेंडर निकालकर इसके निर्माण कार्य को शुरू करने के पक्ष में लगातार लगा हुआ है।कुछ ऐसा होगा भव्य परिसर: पहले से ही इस पौराणिक मंदिर के पास 67 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है, जहां मंदिर परिसर का निर्माण होना तय है। पूरे क्षेत्र में पर्यटकीय सुविधा और माता सीता से जुड़े ऐतिहासिक साक्ष्यों, तथ्यों और कहानियों को शिलान्यास के जरिए गढ़ा जाएगा। मंदिर के इस विशाल परिसर में 151 फीट ऊंचा भव्य मंदिर तैयार किया जाना है। इस विशाल मंदिर के निर्माण पर 882 करोड़ 87 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम मंदिर निर्माण के पूरे कार्य का ब्यौरा रख इसपर उचित निगरानी रखेगा। वर्तमान जानकारी के अनुसार, मंदिर संरचना निर्माण कार्य पर अभी 137 करोड़ 34 लाख रुपये का खर्च किए जाएंगे। ( अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/