- राज्य में घुसपैठ को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उनके बिगड़े बोल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा विवादों में आ गईं हैं। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाए हैं कि मोइत्रा ने शाह का 'सिर काटने' की बात कही है। यह बयान पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान आया, जहां उनसे राज्य में अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल पूछा गया था। महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और खासतौर पर गृह मंत्रालय सीमा सुरक्षा में विफल रहा है। महुआ ने बंगाल में अवैध घुसपैठियों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि गृह मंत्री का "सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।" महुआ मोइत्रा ने कहा अवैध घुसपैठ की जिम्मेदारी सीधे तौर पर केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों पर डाली। उन्होंने कहा, "अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है...अगर दूसरे देश के लोग रोजाना सौ, हजार और लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीनें छीन रहे हैं, तो पहले आपको अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए।"
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश की सीमाओं की रखवाली की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के भाषण का हवाला दिया, जिसमें पीएम ने घुसपैठ से 'डेमोग्राफी' बदलने की बात कही थी। मोइत्रा ने कहा कि जब पीएम यह बात कह रहे थे, तब अमित शाह पहली पंक्ति में बैठकर ताली बजा रहे थे।
'ऑपरेशन पुशबैक' पर सवाल: यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब केंद्र सरकार भारत में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन पुशबैक' चला रही है। महुआ मोइत्रा ने इस ऑपरेशन को लेकर BSF पर भी सवाल उठाते हुए कहा, "बीएसएफ क्या कर रही है? हम (मूल निवासी) बीएसएफ से डरते हैं। हमें यहां (बंगाल में) किसी की घुसपैठ नहीं दिखती।" उन्होंने कहा कि बीएसएफ की भूमिका और बंगाल की जमीनी हकीकत में फर्क है।
बीजेपी ने की कड़ी निंदा: महुआ मोइत्रा के इस बयान की बीजेपी ने कड़ी निंदा की है। बीजेपी नेताओं ने इसे राजनीति का निम्नतम स्तर बताते हुए कहा कि यह बयान हिंसा को उकसाने वाला है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और उसकी नेता पर देश विरोधी ताकतों का साथ देने का आरोप लगाया है। इस बयान के बाद बंगाल में सियासी तनाव और बढ़ गया है।खबरों का कहना है कि महुआ मोइत्रा के इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है। नदिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली थाने में स्थानीय निवासी और बीजेपी कार्यकर्ता संदीप मजूमदार ने उनके विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे देश के गृह मंत्री का अपमान और गंभीर उत्तेजक बयान करार दिया है। वहीं, अब तक महुआ मोइत्रा ने इस शिकायत पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। ( बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/