- स्वयंसेवकों में भरा जोश, स्वयं को बताया गौरवान्वित करने वाला क्षण
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने आज लाल किले से अपने 103 मिनट लंबे भाषण में संघ के योगदानों को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 100 साल की अवधि में संघ ने राष्ट्रनिर्माण के काम में योगदान दिया है।इस बात का उल्लेख इसलिए अहम है क्योंकि लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में प्रधानमंत्री ने पहली बार आरएसएस का जिक्र किया है। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 में लगातार 12वें साल ध्वजारोहण किया। उन्होंने संघ को दुनिया का सबसे बड़ा NGO बताया और कहा कि यह संगठन देश के अलग-अलग हिस्सों में योगदान दे रहा है। मां भारती के कल्याण का लक्ष्य लेकर संघ के लोगों ने... पीएम मोदी ने कहा, आज मैं गर्व के साथ एक बात का जिक्र करना चाहता हूं। आज से 100 साल पहले एक संगठन का जन्म हुआ- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ। संघ के लोग 100 साल से राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को लेकर 100 साल तक मां भारती के कल्याण का लक्ष्य लेकर संघ के लोगों ने मातृभूमि के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। ऐसा आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है। बीते 100 साल के दौरान देश की यात्रा में संघ का अहम योगदान है।
आरएसएस की... समर्पित यात्रा हमें प्रेरित करती रहेगी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सेवा, समर्पण संगठन और अप्रतिम अनुशासन आरएसएस की पहचान रही है। उन्होंने कहा, आज लाल किले की प्राचीर से वे उन स्वयंसेवकों को पूरे आदर के साथ याद करना चाहते हैं, जिन्होंने 100 साल की यात्रा में योगदान दिया है। पीएम मोदी ने कहा, देश गर्व करता है कि आरएसएस की यह भव्य और समर्पित यात्रा हमें प्रेरित करती रहेगी।लाल किले से पीएम मोदी के भाषणों में क्या होता है?
आम तौर पर स्वतंत्रता दिवस भाषणों में प्रधानमंत्री मोदी विकास योजनाओं को गिनाने के अलावा नीतिगत घोषणाएं भी करते हैं। 2024 के भाषण में उन्होंने समान नागरिक संहिता का जोरदार समर्थन किया था। उन्होंने कानून के वर्तमान ढांचे को 'सांप्रदायिक और भेदभावपूर्ण' बताकर देश में एक साथ चुनाव (One Nation One Election) कराने की वकालत भी की थी।आज भारत बड़े ही हर्सोल्लास के साथ अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और मुंबई-अहमदाबाद से लेकर गुवाहाटी और शिलांग तक लोग आजादी के जश्न डूबे हुए दिखाई दे रहे है। चारों ओर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की चमक देखने के लिए मिल रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने सम्बोधन में कहा कि 100 वर्षों से राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ (RSS) राष्ट्र सेवा कर रहा है। इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला पर तिरंगा फहराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को सीधा संदेश देते हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र भी किया।
खबरों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बारें में कहा है कि, 'मेरे देश के युवाओं आज 15 अगस्त है और इसी दिन हम अपने देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना को शुरू करने का एलान कर दिया है। इतना ही नहीं पीएम विकासशील भारत रोज़गार योजना लागू की जा रही है, वहीं ये भी कहा जा रहा है कि इस योजना के अंतर्गत निजी इलाके में पहली नौकरी पाने वाले युवक-युवतियों को सरकार की ओर से 15,000 रुपये दिए जाने वाले है। जो कंपनियां ज़्यादा रोज़गार के खास मौके पैदा करने वाली है, उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। पीएम विकासशील भारत रोज़गार योजना युवाओं के लिए लगभग 3.5 करोड़ नए रोज़गार के मौकों को जन्म देगी।'
तय समय से पहले हासिल किया लक्ष्य: प्रधानमंत्री मोदी ने जब 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपना भाषण शुरू किया तब उन्होंने उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल जैसे राज्यों में प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। इसके अलावा उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति, आत्मनिर्भर भारत, तकनीक के मोर्चे पर देश की समृद्धि, ऊर्जा के विषय में देश के संकल्प और विकसित भारत बनाने के मिशन का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि 2030 तक जो लक्ष्य पूरा किया जाना था, उसे हमने पांच साल पहले ही हासिल कर लिया है।
पीएम मोदी ने बलिदानी सपूतों और पराक्रमी सैनिकों के शौर्य को नमन किया : लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने बलिदानी सपूतों को राष्ट्रीय समर स्मारक जाकर नमन किया। पीएम मोदी ने अपने शुरुआती संबोधन में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का भी उल्लेख किया। उन्होंने भाषण के सातवें मिनट में ही पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने वाले भारत के वीर सपूतों के पराक्रम का जिक्र कर पूरी दुनिया को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ देश की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को भी रेखांकित किया। ( अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/