आईआरसीटीसी के ऐप या वेबसाइट से अब आधार अथॉन्टिकेट यूजर ही तत्काल के टिकट बुक कर सकेंगे। रेलवे की तरफ से किया गया बदलाव एक जुलाई से लागू हो जाएगी। इसके साथ ही एजेंट आईडी वाले यूजर के लिए भी महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। 15 जुलाई से यह व्यवस्था और सख्त हो जाएगी। इसमें टिकट बुक करने पर ओटीपी आएगा और उसे इंटर करने पर ही टिकट बन सकेगा। रेलवे ने दलालों पर नकेल कसने के लिए व्यवस्था में बदलाव किया है।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएल कुलदीप तिवारी ने बताया कि सामान्य यात्रियों को तत्काल टिकट बुकिंग का लाभ सुनिश्चित करने के लिए बदलाव किया गया है। इससे अनधिकृत रूप से बुक होने वाले टिकटों पर रोक लगेगी। यह व्यवस्था आईआरसीटीसी के अलावा काउंटरों पर भी लागू होगी। अधिकृत टिकट एजेंटों को भी तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 30 मिनटों के दौरान बुकिंग की अनुमति नहीं होगी। इसमें एसी क्लास के लिए सुबह 10 से 10:30 बजे और नॉन एसी क्लास के लिए सुबह 11 से 11:30 बजे तक टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। इस अवधि में केवल आम यात्री ही टिकट बुक कर सकेंगे।
ऐसे लिंक करें आधार
आईआरसीटीसी के यूजर आसानी से अपने अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं। इसमें वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद माई अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। तीसरे नंबर पर ऑथेंटिकेट यूजर का विकल्प आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद आधार और पैन आधारित ऑथेंटिकेशन का विकल्प आएगा। यूजर चाहे तो दोनों व्यवस्थाओं से ऑथेंटिकेट कर सकता है। इसमें आधार या पैन नंबर डालने के बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसकी पुष्टि के साथ ही अकाउंट ऑथेंटिकेट हो जाएगा। प्रक्रिया पूरी होने के कुछ देर के बाद माई अकाउंट पर क्लिक करने पर ऑथेंटिकेट यूजर के आगे ब्लू टिक दिखने लगेगा।
होगी सुविधा
आधार से लिंक्ड होने पर यूजर को यात्री विवरण भरने से निजात मिल जाएगी। मसलन, आप आईआरसीटीसी से टिकट बुक करते हैं तो यात्री विवरण के रूप में नाम, उम्र, सीट ऑप्शन आदि भरना होता है। आधार से लिंक्ड होने पर सब खुद भरकर आएगा, आपको सिर्फ ओके करना होगा। इससे 30 से 45 सेकेंड की बचत होगी। तत्काल टिकटों की बुकिंग यह समय काफी महत्वपूर्ण होता है। हालांकि अगर कोई अपनी आईडी से परिवार के किसी सदस्य का टिकट बुक करता है तो उसका पूरा विवरण भरना होगा।
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/