प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता में मेट्रो की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. परियोजना के उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया था, लेकिन ममता बनर्जी इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगी। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मेट्रो में सफर भी करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि मेट्रो लाइन के शुरू होने के बाद करीब 9 लाख लोग रोजाना सफर कर सकेंगे। रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बातचीत के दौरान कहा कि ममता बनर्जी आएं या ना आएं, मेट्रो चलती रहेगी। अभी तक की जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के कल के कार्यक्रम में ममता बनर्जी नहीं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि पहली बात खुशी बात की है कि पंजाब और बंगाल को जोड़ा जाता है। देश एक है, लेकिन कहीं ना कहीं यह आजादी संग्रामियों की धरती है. यहां पास में बांग्लादेश जैसे बॉर्डर है. खुशी यह है कि आज संसद का सत्र खत्म हो रहा है और कल ही प्रधानमंत्री 3900 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि वेस्ट बंगाल के लोगों की बहुत लंबे टाइम से डिमांड थी और ऑरेंज और येलो लाइन, ग्रीन तीनों लाइन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम विकसित भारत देश की बात करते हैं, यह कैसे होगा। यह नहीं होगा कि एक राज्य तरक्की करे और सब राज्य को तरक्की इसी तरह करना होगा.
विकास को लेकर नहीं हो राजनीति: उन्होंने कहा कि वहां किसी भी सरकार हो और कोई भी मुख्यमंत्री हो। उस राज्य का भी विकास होगा। यह ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी। उनकी सुविधाएं बढ़ेगी। अगर वेस्ट बंगाल के एमपी अगर चाहे तो 10 प्रोजेक्ट ऐसे आ सकते हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पश्चिम बंगाल के लोगों की फिक्र है. वह 13 किलोमीटर के ज्यादा इलाके में मेट्रो के विस्तार को हरी झंडी दिखाएंगे. 6 महीने के बाद और बढ़ेंगे. एयरपोर्ट पहुंचने में जो घंटे लगते हैं, जो ट्रैफिक जाम लगता है, फ्लाइट मिस हो सकती है, इसमें 10 से 11 मिनट में आप मेट्रो में आप ठंडी हवा में बैठो और सेफ और सस्ता सीधा एयरपोर्ट पहुंच जाओ।
राजनीति से राज्य को ही होता है नुकसान: ।उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं राजनीति का नुकसान राज्य को होता है. एक बार सरकार बनी, आप चीफ मिनिस्टर हो गए, अब इलेक्शन जब आएगा 26 में या 29 में उस समय जो करना है, करें, लेकिन जो 5 साल आपको दिए गए हैं. आप डबल इंजन चलाइए ना, आप पीएम के साथ मिलकर बड़े से बड़े प्रोजेक्ट राज्य के लिए लेकर आएं. यह राजनीतिक लड़ाई नहीं होनी चाहिए. इस लड़ाई के कारण अपनी स्टेट का नुकसान कर दें. अब मेट्रो कल से चलेगी या थोड़ी है कि ममता नहीं आएंगीं तो लोग मेट्रो नहीं चलाएंगे या लोग मेट्रो में बैठेंगे नहीं लोग। उन्होंने कहा कि सेंटर एक बड़ा भाई है स्टेट छोटे भाई की भूमिका में है और बड़े भाई से मदद नहीं, हक लेना है. उन्होंने कहा कि अभी तक तो उनके आने की कोई इनफॉरमेशन नहीं है. वह आएं ना मेट्रो तो चलना है. दुनिया थोड़ी रूकती है जो आते हैं वह भी चले जाते हैं इसलिए काम चलता रहता है. सूरज रोज चलता है, छिपता है, फिर रूकता है यह तो चलते ही रहता है काम नहीं रूकना चाहिए।
अगर कोई सोचे कि मेरी वजह से रूक जाएगा. यह संभव नहीं है. लोग उनको सुनाने भी आएंगे देखने भी आएंगे और कल देखना कितना रंगारंग कलर के कल्चरल प्रोग्राम है आर्टिस्ट आ रहे हैं. वह इंटरएक्टिव इंटरनेशनल लेवल के आर्टिस्ट होंगे, जो प्राइम मिनिस्टर के सामने परफॉर्म करेंगे तो दुनिया में उनका कलर दिखेगा, आर्ट दिखेगा बंगाल का। यह तो खुशी होनी चाहिए प्राइम मिनिस्टर तो देश के हैं।किसने दी थी जानकारी?पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और सांसद समिक भट्टाचार्य ने 17 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कार्यक्रम की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया, प्रधानमंत्री (PM Modi) सबसे पहले कोलकाता एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे. वहां मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे मेट्रो से जेसोर रोड से जय हिंद एयरपोर्ट मेट्रो (Metro) स्टेशन तक का सफर करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से दमदम सेंट्रल जेल ग्राउंड जाएंगे, जहां उनके प्रशासनिक और राजनीतिक कार्यक्रम होंगे.'
मार्च 2024 में अंडरवॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन
बता दें, इससे पहले मार्च 2024 में उन्होंने देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया था और हुगली नदी के नीचे से मेट्रो में सफर किया था.
कहां से कहां तक मेट्रो का विस्तार?
इस बार प्रधानमंत्री (PM Modi) ऑरेंज लाइन (न्यू गरिया से एयरपोर्ट) और ग्रीन लाइन (सेक्टर फाइव से हावड़ा मैदान) पर विस्तारित सेवाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी ने इससे पहले न्यू गरिया से रुबी (हेमंत मुखर्जी स्टेशन) तक ऑरेंज लाइन की सेवा शुरू की थी. अब वे रुबी से बेलियाघाटा तक की सेवा की शुरुआत करेंगे. इससे ईएम बाईपास पर न्यू गरिया से बेलियाघाटा तक मेट्रो (Metro) सेवा उपलब्ध हो जाएगी.
भट्टाचार्य का राज्य सरकार पर निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समिक भट्टाचार्य (Samik Bhattacharya) ने राज्य सरकार पर निशाना भी साधा था. उन्होंने कहा,
'राज्य में 43 रेलवे प्रोजेक्ट रुके हुए हैं. अगर किसी राज्य में जमीनी नीति ही स्पष्ट नहीं है और सरकार यह ऐलान कर दे कि हम एक इंच भी जमीन अधिग्रहण नहीं करेंगे तो रेलवे जैसी योजनाएं कैसे पूरी होंगी?'पीएम मोदी का बिहार दौरा
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी 22 अगस्त को बिहार के दौरे पर रहेंगे. जहां वह गया में करीब 13 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली अलग-अलग विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। ( बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/