सिलीगुड़ी-सिक्किम लाइफलाइन कहे जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 10 भूस्खलन के कारण पूरी तरह बंद हो गया है। एनएचआईडीसीएल, सिलीगुड़ी कार्यालय की ओर से कहा गया है कि मलवा हटाने का काम सुबह से लागतार जारी है। लेकिन लगातार पहाड़ का मलवा गिरने के कारण रास्ता को खोलने के लिए मलवा हटाना संभव नहीं हो पा रहा है। सुबह 11 बजे से, (कल) किमी 11.2 (बिरिक दारा) पर भूस्खलन और रॉकफॉल जारी है। निकासी के लिए पर्याप्त मशीनरी तैनात की गई है; हालांकि, लगातार चट्टान / मलबा गिरने से निकासी गतिविधियों में देरी हो रही है। सड़क वर्तमान में स्थान पर यातायात के लिए बंद है, लेकिन साइट की स्थितियों के आधार पर, 24 घंटे के भीतर इसके खुलने की उम्मीद है।आज सुबह 5 बजे से क्लीयरेंस गतिविधियां फिर से शुरू हुई हैं, हालांकि, स्लाइड मशीनरी में अब भी लगातार देरी कर रही है।अब गंगटोक की ओर जाने वाले हल्के यातायात के लिए तीन रूट उपलब्ध हैं:सिलीगुड़ी-जोरबंगला-तीस्ता बाजार-रंगपो-गंगटोक। सिलीगुड़ी-सेवोके-दमडीम-गोरूबथान-लावा-अलगराह-रंगपो- गंगटोक (अंतिम अपडेट के अनुसार एक स्थान पर स्लाइड क्लीयरेंस प्रगति पर है) बीआरओ अपडेट कर सकता है।
सिलीगुड़ी-सेवोक-बाग्राकोटे-लावा-अलगराह-रंगपो-गंगटोक- NH 717A से भी यात्रा किया जा सकता है। ( नार्थ ईस्ट से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/