- बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के दौरे पर थे। उन्होंने मोतिहारी में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार को करोड़ों की सौगात दी। पीएम ने कुल 7204 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने मोतिहारी के गांधी मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित किया।इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना होगा।'
कांग्रेस व आरजेडी पर जमकर निशाना साधा:
मंच पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में पीएम मोदी ने कांग्रेस व आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप लोगों ने इस धरती को RJD और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया। उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी चुनावी रणभूमि में अपनी मौजूदगी का स्पष्ट संकेत दे दिया। इस आयोजन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सहित NDA के कई बड़े नेता मौजूद रहे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष खासकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला भी बोला। उन्होंने कहा, ये कांग्रेस और RJD गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते आए हैं, लेकिन उन्हें कभी बराबरी का अधिकार नहीं दिया। इनका अहंकार आज पूरा बिहार देख रहा है। पीएम का यह बयान सीधे तौर पर लालू परिवार पर तंज के रूप में देखा जा रहा है।
बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी की रैली में विपक्ष पर सीधा हमला करते हुए "नौकरी के बदले ज़मीन" घोटाले का ज़िक्र किया, जिसमें लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर आरोप हैं कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए नौकरी देने के बदले लोगों से ज़मीनें लिखवा लीं। पीएम मोदी ने इस घोटाले को जनता के सामने लाते हुए कहा, आरजेडी युवाओं को रोजगार देने के बारे में सोच भी नहीं सकती। उसने तो पहले गरीबों की ज़मीन हड़प ली, फिर कहीं जाकर नौकरी दी। यही इनका असली चेहरा है। उन्होंने इसके साथ ही एक नया चुनावी नारा भी दिया, बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार!
'बिहार वीरों की धरती है'
'बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती है। आप लोगों ने इस धरती को RJD और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया। उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण को योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है।आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है कि बिहार दो दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था। RJD और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था, गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था। जो शासन में थे, उनमें बस यही सोच थी कि कैसे गरीब के हक का पैसा लूट लें।'पीएम मोदी ने कहा कि, 'ये नया भारत है। अब भारत मां भारती के दुश्मनों को सजा देने के लिए जमीन-आसमान एक कर देता है। बिहार की इस वीरभूमि से मैंने जब ऑपरेश सिंदूर का संकल्प लिया था, तब देशवासियों की आंखों में उम्मीद थी, और आज... पूरी दुनिया उसकी सफलता को देख रही है।'
हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे : पीएम मोदी
पीएम मोदीने कहा कि, चंपारण, औरंगाबाद, गया जी, जमुई जैसे जिलों को वर्षों तक पीछे रखने वाला माओवाद आज अंतिम सांसे गिन रहा है। जिन इलाकों पर माओवाद का काला साया था, आज वहां के नौजवान बड़े सपने देख रहे हैं। हमारा संकल्प है कि हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे।
'सीतामढ़ी से अयोध्या तक जो नई रेलवे लाइन तैयार हो रही है'
'चंपारण की धरती का जुड़ाव हमारी आस्था और संस्कृति से भी है। राम-जानकी पथ, मोतिहारी के 70 घाट, केसरिया, चकिया, मधुबन से होकर गुजरने वाला है। सीतामढ़ी से अयोध्या तक जो नई रेलवे लाइन तैयार हो रही है, उससे श्रद्धालु चंपारण से अयोध्या जाकर दर्शन कर सकेंगे।'
'हमारा संकल्प है - समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार'
'भाजपा और NDA का विजन है, जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा और बिहार तब आगे बढ़ेगा जब यहां का युवा आगे बढ़ेगा। हमारा संकल्प है - समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार! बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें, इसके लिए बीते वर्षों में यहां तेजी से काम हुआ है। नीतीश जी की सरकार ने यहां लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार में नियुक्ति भी दी है और नीतीश जी ने अभी बिहार के नौजवानों के रोजगार के लिए नए निश्चय भी लिए हैं। केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रही है।'
'1.75 करोड़ किसानों को सीधा लाभ होगा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना को केंद्र द्वारा मंजूरी दी गई और इसके तहत, कृषि उपज की अधिक क्षमता लेकिन कम आय वाले 100 जिलों की पहचान की जाएगी...उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी और सहायता प्रदान की जाएगी...इससे बिहार के 1.75 करोड़ किसानों को सीधा लाभ होगा।
'बिहार के पास न सामर्थ्य की कमी और न ही संसाधन की'
'पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से भी ज्यादा घर बनाए गए हैं। इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं। हमारे अकेले मोतिहारी जिले में ही 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को पक्के घर मिलें हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है। बिहार के पास न सामर्थ्य की कमी और न ही संसाधन की। आज बिहार के संसाधन बिहार की प्रगति का माध्यम बन रहे हैं। आप देखिए, NDA सरकार के प्रयासों के बाद से ही मखाना की कीमतें कितनी बढ़ी हैं, क्योंकि हमने यहां के मखाना किसानों को बड़े बाजारों से जोड़ा। हम मखाना बोर्ड का गठन कर रहे हैं।''जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो'
उन्होंने कहा कि, 'पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है। आज बिहार में इतनी तेजी से काम इसलिए हो रहा है, क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। जब केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार थी, तो UPA के 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये के आसपास मिले। यानी नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे। 2014 में केंद्र में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया। केंद्र में आने के बाद मैंने बिहार से बदला लेने वाली उस पुरानी राजनीति को भी समाप्त कर दिया। पिछले 10 साल में, NDA के 10 वर्षों में बिहार के विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कईं गुना ज्यादा है।'
'हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो। जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गया जी में भी बनें। पुणे की तरह पटना में भी औधोगिक विकास हो। सूरत की तरह ही संथाल परगना का भी विकास हो। जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी और जाजपुर में भी टूरिज्म के नए रिकॉर्ड बने। बंगलुरू की तरह वीरभूम के लोग भी आगे बढ़ें।' (बिहार नेपाल सीमांत क्षेत्र मोतिहारी से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/