बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायकों को जबरन बाहर निकाले जाने ओर शारीरिक उत्पीड़न किए जाने के खिलाफ राजनीति गरमा गई है। हेअर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन, कोलकाता में भाजपा विधायक शांतनु प्रमाणिक ने मामला दर्ज किया है। विधायक घोष ने दर्ज मामले में कहा है कि मुझ पर और सदन के अन्य सदस्यों अर्थात् शंकर घोष, दीपक बर्मन, सौमेन रॉय, अग्निमित्रा पॉल, सिखा चटर्जी, मनोज उरांव, सुदीप कुमार मुखर्जी, मिहिर गोस्वामी पर आज 23.06.2025 को लगभग 11.30 बजे क्रूरतापूर्वक हमला करने के लिए मार्शलों के खिलाफ आपराधिक शिकायत दिया है। हम कुछ मार्शलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए यह आपराधिक शिकायत करने के लिए बाध्य हैं, जिनके नाम हमें नहीं पता, जिन्होंने मुझ पर और हमारे भारतीय जनता विधायक दल के उपरोक्त सदस्यों पर आज 23.06.2025 को लगभग 11.30 बजे विधानसभा भवन के पटल पर क्रूरतापूर्वक हमला किया। जब हम बीजेएलपी के सदस्य विधानसभा भवन के पटल पर प्रचलित सामान्य प्रथा के अनुसार लोकतांत्रिक तरीके से नारे लगाकर विरोध कर रहे थे, तब कुछ मार्शल अचानक मेरे पास आए, मुझ पर और अन्य विधायकों (शंकर घोष, दीपक बर्मन, सौमेन रॉय, अग्निमित्रा पॉल, सिखा चटर्जी, मनोज उरांव, सुदीप कुमार मुखर्जी और मिहिर गोस्वामी) पर क्रूरता से हमला किया और हमें काट लिया। यहां यह भी उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि मार्शलों ने मुझ पर और शंकर घोष पर हमला किया और हमें फर्श पर फेंक दिया और हम गंभीर रूप से घायल हो गए। मार्शल्स को हमारे कई सदस्यों को चोट पहुंचाने या गाली-गलौज सहित शारीरिक हमला करने और गंभीर रूप से घायल करने का कोई अधिकार नहीं है। अनुरोध करता हूं कि इस आपराधिक कृत्य में शामिल मार्शलों के खिलाफ बीएनएस के प्रावधानों के अनुसार एफआईआर दर्ज की जाए। ( अशोक झा की रिपोर्ट )
बंगाल में भाजपा विधायक ने मार्शलों के खिलाफ दर्ज करवाया अपराधिक मामला
जून 23, 2025
0
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/