पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाइपास से सटे ठाकुरनगर इलाके में एक दुकानदार और उसके परिवार पर हुए हमले से इलाके में तनाव फैल गया है। घटना के तुरंत बाद डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी विधानसभा सत्र को बीच में ही छोड़कर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हो गईं और अपने विधानसभा क्षेत्र में लौट आईं। विधायक ने गुरुवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, "मैं पूरे मामले की जांच कर रही हूं। ऐसी घटनाएं किसी भी तरह से स्वीकार नहीं की जा सकतीं।" मीडिया से मुखातिब होकर विधायक शिखा चटर्जी ने शिकायत की, "इलाके में अपराध दर दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, जिसका समर्थन सत्ताधारी पार्टी कर रही है।" उन्होंने आरोपियों को उचित सजा देने की मांग की। इस घटना को लेकर इलाके में राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। ( बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
बंगाल में विधानसभा सत्र छोड़ पहुंची भाजपा विधायक शिखा चटर्जी टीएमसी कार्यकर्ताओं के हमले में घायलों से मिलने
जून 20, 2025
0
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/