पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की तेजतर्रार लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने 3 मई को गुपचुप तरीके से शादी कर ली। महुआ मोइत्रा के जीवनसाथी बने हैं बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता और पुरी से लोकसभा सांसद रहे पिनाकी मिश्रा। फिलहाल इस खबर को लेकर पार्टी और खुद सांसद ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है। कोई कुछ नहीं बोल रहा है। जर्मनी में शादी, तस्वीर आई सामने: रिपोर्ट के मुताबिक, यह शादी जर्मनी में हुई। प्राप्त एक तस्वीर में महुआ मोइत्रा जर्मनी में मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं, पारंपरिक परिधान और सोने के गहनों से सजी हुई हैं। इसी तस्वीर ने इस गुपचुप शादी की पुष्टि कर दी है। हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर न तो महुआ और न ही उनकी पार्टी की ओर से कोई बयान आया है।महुआ मोइत्रा की निजी जिंदगी पहले भी सुर्खियों में रही है। उन्होंने डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी, जिनसे बाद में उनका तलाक हो गया। इसके बाद वे तीन वर्षों तक वकील जय अनंत देहाद्रई के साथ रिश्ते में रहीं, जिसे उन्होंने बाद में “धोखा खाया प्रेमी” कहा था। महुआ का पहला लोकसभा कार्यकाल एक बड़े विवाद की भेंट चढ़ गया था। उन पर आरोप लगे कि उन्होंने कारोबारी गौतम अडाणी के खिलाफ सवाल एक प्रतिद्वंद्वी उद्योगपति के कहने पर उठाए। नवंबर 2023 में जब संसद उन्हें निष्कासित करने की दिशा में बढ़ रही थी, तब द गार्जियन के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मर्दों के मामले में मेरी पसंद बहुत खराब है।” (बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पिनाकी मिश्रा को बनाया गुपचुप जीवन साथी
जून 05, 2025
1
Tags
Dear shri Dinesh bhai ji "Roaming ji"😊
जवाब देंहटाएंFirst of all 'Cheers to You for ur New Version " well done 👍 This is just one recognition of many Success to come of your passion, dedication and enthusiasm ✌️we are so proud of You. BE BLESSED FOREVER 🌹✌️ YOU'RE always learning new things and trying to better yourself. That’s Awesome 👌 All the very best to You.
Sincerely your's
M.M.UPADHYAYA
VARANASI
9838833356