हमेशा सुर्खियों में रहने वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को पूर्व बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा के साथ अपनी शादी की पुष्टि कर दी।महुआ मोइत्रा भारतीय राजनीति की एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने वॉल स्ट्रीट की चमक-दमक भरी नौकरी छोड़कर संसद की सीढ़ियां चढ़ीं।महुआ मोइत्रा ने न्यूयॉर्क और लंदन में जेपी मॉर्गन में काम किया। अमेरिका के माउंट होलोके कॉलेज से अर्थशास्त्र और गणित में डिग्री लेने के बाद उन्होंने 2008 में भारत लौटकर राजनीति में कदम रखा। वे शुरुआत में कांग्रेस से जुड़ीं और फिर टीएमसी की प्रमुख नेता बनीं। पहली शादी डेनमार्क के फाइनेंसर से: महुआ की पहली शादी डेनमार्क के लार्स ब्रोरसन से हुई थी। यह संबंध बाद में खत्म हो गया। हालांकि, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर यह स्पष्ट किया कि उनके नाम और पहचान को लेकर फैलाई गई अफवाहें झूठी हैं। जय देहाद्राय विवाद और आरोप:वकील जय अनंत देहाद्राय के साथ उनके संबंध विवादों में रहे। देहाद्राय ने मोइत्रा पर व्यापारी दर्शन हीरानंदानी से उपहार लेने के आरोप लगाए, जिसे उन्होंने सिरे से खारिज किया। मामला संसद और अदालत दोनों में पहुंचा। लोकसभा से निष्कासन: दिसंबर 2023 में उन्हें "कैश फॉर क्वेश्चन" मामले में दोषी ठहराकर संसद से निष्कासित कर दिया गया। उनके समर्थकों ने इसे राजनीतिक साजिश बताया, जबकि समिति ने नैतिक आचरण के उल्लंघन का हवाला दिया।अडानी समूह पर खुलकर हमला: महुआ मोइत्रा ने गौतम अडानी और केंद्र सरकार पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए। संसद में उन्होंने कई बार क्रोनी कैपिटलिज्म का मुद्दा उठाया, विशेषकर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद। अब शादी की खबर ने सियासी गलियारों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। महुआ मोइत्रा की इस पोस्ट के बाद बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया। टीएमसी सांसद और अभिनेत्री-नेत्री सायोनी घोष ने दोनों को बधाई देते हुए लिखा, 'बधाई. जीवन भर प्रेम और मुस्कुराहट के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह खुद, महुआ मोइत्रा, पिनाकी मिश्रा और टीएमसी सांसद जून मलिया साथ नज़र आ रहे हैं। राजनीति और निजी जीवन की रोचक जुगलबंदी: 50 वर्षीय महुआ मोइत्रा पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर रह चुकी हैं. उन्होंने राजनीति की शुरुआत इंडियन यूथ कांग्रेस से की थी और 2010 में टीएमसी में शामिल हुईं। वह इस समय पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद बनी हैं। महुआ मोइत्रा 2023 में एक बड़े विवाद का हिस्सा बनी थीं, जब उन पर व्यापारी दर्शन हीरानंदानी से कथित रूप से नगद और उपहार लेकर संसद में सवाल उठाने के आरोप लगे।बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और मोइत्रा के पूर्व मित्र व वकील जय अनंत देहाद्रई की शिकायत के बाद जांच हुई और उन्हें संसद से निष्कासित कर दिया गया. बावजूद इसके, उन्होंने 2024 में फिर से चुनाव जीतकर लोकसभा में वापसी की। पिनाकी मिश्रा, 65 वर्षीय सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं और ओडिशा के पुरी से चार बार सांसद रह चुके हैं. वह बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता रहे हैं. वे भी पहले से शादीशुदा थे. वह पहली बार 1996 में सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2009 से 2019 तक सांसद रहे. पिनाकी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. उनका लगभग तीन दशकों का लंबा राजनीतिक और लीगल करियर है. वह कई हाई प्रोफाइल समितियों के सदस्य भी रह चुके हैं। सियासी गलियारों से मिली शुभकामनाएं: महुआ और पिनाकी की शादी को लेकर सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, बल्कि राजनीतिक हलकों से भी शुभकामनाएं मिल रही हैं। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, "मैं दोनों को सांसद के तौर पर जानता हूं. उन्हें बधाई देता हूं।टीएमसी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी हैं।
महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की शादी इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि ये दोनों अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रभावशाली नेता हैं।पिनाकी मिश्रा एक समृद्ध और प्रभावशाली पारिवारिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। उनका बेटा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दत्तक दामाद रंजन भट्टाचार्य की बेटी से विवाहित है। इस शाही शादी का आयोजन जयपुर शहर में हुआ था, जिसमें राजनीतिक, न्यायिक और कॉरपोरेट जगत की बड़ी हस्तियों की मौजूदगी ने समारोह को भव्यता प्रदान की। इतना ही नहीं, पिनाकी मिश्रा देश के पूर्व प्रधान न्यायाधीश (CJI) दीपक मिश्रा के भी निकट संबंधी हैं, जिससे उनका पारिवारिक दायरा और भी प्रतिष्ठित हो जाता है। कौन हैं पिनाकी मिश्रा? :पिनाकी मिश्रा एक अनुभवी राजनेता और वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। उनका जन्म 1959 में हुआ था और वर्तमान में वे 64 वर्ष के हैं। वे सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील हैं और देश के कई उच्च न्यायालयों तथा प्रमुख ट्रिब्यूनलों में केस लड़ चुके हैं। खास बात यह है कि उन्होंने महुआ मोइत्रा की भी सुप्रीम कोर्ट में वकालत की थी. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई (LLB) की और उसके बाद सक्रिय राजनीति की ओर रुख किया।पिनाकी मिश्रा की पहली पत्नी संगीता मिश्रा थीं, जिनसे उन्हें एक बेटा और एक बेटी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब उनकी शादी महुआ मोइत्रा से जर्मनी में हुई है, हालांकि इस पर किसी राजनीतिक पार्टी या खुद नेताओं की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।कैसा है उनका राजनीतिक करियर: पिनाकी मिश्रा बीजू जनता दल (BJD) के लोकसभा सांसद हैं और पुरी (ओडिशा) संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। वे संसद की वित्त स्थायी समिति, बिजनेस एडवाइजरी कमिटी सहित कई अहम पैनल का हिस्सा हैं।वह पहली बार 1996 में कांग्रेस टिकट पर पुरी से सांसद बने, और उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री ब्रज किशोर त्रिपाठी को हराया था । इसके बाद 2009, 2014 और 2019 में लगातार तीन बार BJD के टिकट पर सांसद चुने गए।सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ें है पिनाकी : पिनाकी मिश्रा ने दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इतिहास में ऑनर्स किया, इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी से LLB की डिग्री प्राप्त की है। वे एक विद्वान, अनुभवी और सम्मानित नेता माने जाते हैं।कौन हैं महुआ मोइत्रा? : महुआ मोइत्रा न केवल एक महिला महिला राजनेता हैं, बल्कि उनका शैक्षणिक और पेशेवर जीवन भी बेहद सशक्त और प्रेरणादायक रहा है। उनका जन्म 12 अक्टूबर 1974 को असम के कछार जिले के लाबाक में हुआ था। उन्होंने 1998 में अमेरिका के प्रतिष्ठित माउंट होलियोक कॉलेज, मैसाचुसेट्स से इकोनॉमिक्स और मैथमैटिक्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।
दोनों की संपति में कौन 19 और कौन 20 :
महुआ कुल संपत्ति ₹3.5 करोड, पिनाकी 117.47 करोड
महुआ चल संपत्ति ₹2.54 करोड, पिनाकी ₹89.87 करोड़
महुआ अचल संपत्ति ₹0.96 करोड़,पिनाकी ₹27.60 करोड़
महुआ देनदारी कर्ज शून्य , पिनाकी ₹2.19 करोड़,नोट: पिनाकी मिश्रा की संपत्ति 2019 के चुनाव हलफनामे के अनुसार है, जबकि महुआ मोइत्रा की संपत्ति का आंकड़ा चुनाव आयोग को 2024 में दी गई जानकारी पर आधारित है।लंबे समय से रिलेशनशिप में थे दोनों: सूत्रों के मुताबिक, कृष्णानगर से दो बार लोकसभा सांसद रहीं महुआ और पुरी (ओडिशा) से चार बार सांसद रह चुके पिनाकी मिश्रा के बीच लंबे समय से आत्मीय रिश्ता था, जो अब वैवाहिक बंधन में बदल गया। पिछले साल दोनों का एक फोटो वायरल हुआ था जिसमें वे लंदन में एक साथ दिखाई दिए थे। महुआ मोइत्रा की यह दूसरी शादी है। इससे पहले वह डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रॉर्सन से विवाहित थीं, लेकिन यह विवाह तलाक पर खत्म हुआ। ( कोलकाता से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/