पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पीके साहू को भारत को लौटा दिया है. वे गलती से बॉर्डर पार करके पाकिस्तान चले गए थे। पीके साहू वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत वापस आए हैं। पाकिस्तान ने 23 अप्रैल को पंजाब में अटारी सीमा पर रेंजर्स की ओर से पकड़े गए बीएसएफ जवान पूर्णम शॉ को भारत को सौंप दिया है। दरअसल, पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) को गलती से पार करने के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को पकड़ लिया था। मामला 23 अप्रैल का है। जवान की पहचान 182वीं बीएसएफ बटालियन के कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार शॉ के रूप में हुई थी। वह भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेत के पास ड्यूटी पर थे। नियमित गतिविधि के दौरान वे अनजाने में भारतीय सीमा की बाड़ को पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए थे, जहां उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। इस जानकारी के बाद जहां परिवार में खुशी की लहर है वही बंगाल समेत पूरे देश में भारत की ताकत का गुणगान ही रहा है। ( बंगाल से अशोक झा )
पाकिस्तान ने छोड़ा बीएसएफ जवान पीके साहू को, खुशी की लहर के बीच बंगाल कर रहा भारत सरकार का धन्यवाद
मई 14, 2025
0
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/