- भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने की सेना की खुफिया एजेंसी से जांच की मांग
बंगाल के टीटागढ़ में सोमवार की सुबह एक फ्लैट में विस्फोट हो गया। ये घटना नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर 4 के बास बागान इलाके में हुई। धमाका इतना जबरदस्त था कि फ्लैट की दीवारें भी उड़ गईं।विस्फोट की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। विस्फोट वाली जगह को खाली करा लिया गया और उसे घेर लिया गया। इस बिल्डिंग के आसपास तलाशी शुरू कर दी गई है। मकान किराए पर लेने वाले तृणमूल पार्षद अरमान मंडल की भूमिका की भी जांच की जा रही है। स्थानीय लोग आबादी वाले क्षेत्र में इस तरह के विस्फोट से भयभीत हैं। हालांकि, टीटागढ़ पुलिस ने हमें सुरक्षा का आश्वासन दिया है। इस मामले में अनिल कुमार गुप्ता का भी नाम सामने आ रहा है। भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने उन्होंने आरोप लगाया कि जिस मकान में विस्फोट हुआ, उस मकान पर चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 4 के पार्षद मोहम्मद रियाज उद्दीन उर्फ अरमान मंडल ने चुनावी कामों के लिए कब्जा कर लिया था और तब से उन्होंने मकान की चाबी नहीं लौटाई है।
चिंता की बात यह है कि घटनास्थल बैरकपुर सेना छावनी से कुछ ही किलोमीटर दूर है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। किसी अपार्टमेंट में बम रखने का उद्देश्य क्या था? जिस क्षेत्र में विस्फोट हुआ, वह पश्चिम बंगाल पुलिस के नियंत्रण में नहीं है, बल्कि स्थानीय तृणमूल पार्षद अरमान मंडल के नियंत्रण में है, जो एक कुख्यात अपराधी है और क्षेत्र में रहने वाले सनातनियों पर हमले और अत्याचार का नेतृत्व करता है। उन्होंने कहा कि मैं रक्षा विभाग और माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का ध्यान इस घटना की ओर आकर्षित करना चाहता हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि इस विस्फोट की जांच में सेना की खुफिया इकाई को भी शामिल किया जाए। बंगाल के विभिन्न सीमावर्ती जिलों पर केन्द्रित एक वृहद बांग्लादेश के निर्माण के उद्देश्य से अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) और जेएमबी (जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश) की आतंकवादी गतिविधियों से सभी परिचित हैं। उनके स्लीपर सेल विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जिनकी जांच की जानी चाहिए। ( बंगाल से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/