-भाजपा के निशाने पर टीएमसी, ममता ने कहा आधिकारिक जानकारी नहीं
- भाजपा विधायक ने कहा ममता बनर्जी को है पाकिस्तान से प्रेम
भारत आतंकवाद को पनाह देने वाला देश पाकिस्तान के खिलाफ 'पॉलिटिकल डिप्लोमेटिक स्ट्राइक' का ऐलान कर सुर्खियां बटोर रहा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए अलग-अलग देशों में भारत के सांसदों की टीम भेजने का फैसला किया है। केंद्र सरकार को सूचित किया कि वह पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत का कड़ा संदेश देने के लिए विदेश भेजे जा रहे सात सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडलों में शामिल नहीं होगी। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल अपने लोकसभा सांसद यूसुफ पठान को आधिकारिक यात्रा का हिस्सा न बनने का निर्देश दिया है। हालांकि टीएमसी नेत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई। इसलिए केंद्र सरकार को इस फैसले के बारे में उन्होंने जानकारी दे दी है। इसको लेकर अब भाजपा टीएमसी पर हमलावर है। इस अवसर पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी सरकार और तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।।विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि जब भी देश किसी संकट से गुजरता है, तो 140 करोड़ भारतीय देश के साथ खड़े होते हैं। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. लेकिन ममता बनर्जी और टीएमसी के लिए पाकिस्तान ज्यादा महत्वपूर्ण नजर आता है। अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पाकिस्तान हमारा शत्रु देश है, यह बात सबको मालूम है, लेकिन देश के अंदर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भारतीय होने का मुखौटा पहनकर पाकिस्तान प्रेम जताते हैं।ये लोग धर्मनिरपेक्षता की आड़ में देश के साथ गद्दारी करते हैं। ऐसे लोगों को पहचानना और उनसे सतर्क रहना बहुत जरूरी है।ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान का पानी बंद किया गया, तब ममता बनर्जी ने सवाल खड़े किए। पुलवामा और बालाकोट की घटनाओं पर भी सवाल उठाए थे। आज भी टीएमसी के कई नेता राष्ट्र विरोधी बयान दे रहे हैं, जबकि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है। ( अशोक झा की कलम से)
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/