बंगाल के मेदिनीपुर जिले के दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। 30 अप्रैल, 2025 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस भव्य मंदिर का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के बाद से ही मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। उद्घाटन के बाद से ही मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. मंदिर प्रशासन के अनुसार, 15 दिनों में करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर के दर्शन किए हैं और महज 12 दिनों में 10 लाख से अधिक का दान प्राप्त हुआ है।10 और दान बॉक्स लगाए जाएंगे: मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने अगले सप्ताह तक 10 और स्टील दान बॉक्स लगाने का निर्णय लिया है. अभी तक केवल एक ही दान बॉक्स मुख्य प्रतिमा के सामने रखा गया है, जहां श्रद्धालु दान अर्पित कर सकते हैं।दान बॉक्स हर मंगलवार को खोला जाता है: मंदिर के ट्रस्टी और मुख्य पुजारी राधारमण दास ने जानकारी दी कि दान संग्रह को पारदर्शी और सुरक्षित ढंग से प्रबंधित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) बनाई गई है. इस SOP के तहत दान बॉक्स को हर मंगलवार को खोला जाता है। 6 और 13 मई को खुला दान बॉक्स, लाखों का मिला दान: मंदिर ट्रस्ट की तरफ से बताया गया कि उद्घाटन के बाद 6 मई को पहली बार दान बॉक्स खोला गया, जिसमें ₹4 लाख का दान मिला.इसके बाद 13 मई को जब दूसरी बार दान बॉक्स खोला गया, तो उसमें ₹5.8 लाख का संग्रह हुआ। इसमें ₹1.2 लाख केवल सिक्कों के रूप में प्राप्त हुए।10 नए स्टील दान बॉक्स और सुरक्षा व्यवस्था: मंदिर प्रशासन ने जो 10 नए स्टील दान बॉक्स मंगवाए हैं, उनका आकार 42x18 इंच और ऊंचाई 32 इंच होगी। ये बॉक्स मंदिर के विभिन्न कोनों में लगाए जाएंगे. प्रत्येक बॉक्स में दो ताले होंगे और उनकी चाबियाँ एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी के पास रहेंगी, SOP के अनुसार, यह अधिकारी हर सप्ताह बदला जाएगा ताकि दान संग्रह में पारदर्शिता बनी रहे।डिजिटल दान की भी होगी सुविधा: मीडिया से बातचीत में राधारमण दास ने बताया कि लगभग 80% श्रद्धालु मौजूदा दान बॉक्स तक नहीं पहुंच पाते। इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन ई-पेमेंट (डिजिटल दान) की शुरुआत करने जा रहा है. मंदिर परिसर में UPI स्कैनर कोड लगाए जाएंगे, जिससे भक्त मोबाइल से आसानी से दान कर सकेंगे। 100 वालंटियर की होगी नियुक्ति : मंदिर प्रशासन की तरफ से बताया गया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने और बेहतर दर्शन अनुभव के लिए राज्य सरकार ने 100 अतिरिक्त वालंटियर की नियुक्ति का निर्णय लिया है, इनवालंटियर की मदद से भक्तगण मंदिर में सुगमता से दर्शन कर सकेंगे।
बंगाल के दीघा जगन्नाथ मंदिर में 15 दिनों में पहुंचे 20 लाख श्रद्धालु
मई 18, 2025
0
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/