- सीमा पर अब परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का कर चुके है बखूबी काम
हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। बल के पास चीन से लगती देश की सीमा की सुरक्षा का जिम्मा है। 1993 बैच के IPS अधिकारी हैं प्रवीण कुमार: प्रवीण कुमार पश्चिम बंगाल कैडर के 1993 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। IPS प्रवीण कुमार इससे पहले इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के महानिदेशक (DG) के तौर पर कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के डायरेक्टर जनरल का अतिरिक्त चार्ज भी संभाला था। उन्होंने अपने 32 सालों के सर्विस के दौरान अपने पश्चिम बंगाल कैडर और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) दोनों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यभार संभाला है. वहीं, अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें पूर्ण रूप से सीमा सुरक्षा बल (BSF) का महानिदेशक नियुक्त कर दिया है। 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं शत्रुजीत सिंह कपूर : वहीं, हरियाणा कैडर के 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के नए महानिदेशक नियुक्त किए गए हैं. IPS कपूर इस वक्त अपने कैडर राज्य हरियाणा में कार्यरत हैं. जिन्हें कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 31 अक्टूबर, 2026 तक ITBP का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
BSF और ITBP की क्या है भूमिका?
सीमा सुरक्षा बल यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) दुनिया की सबसे बॉर्डर गार्डिंग फोर्स है, जो भारत की सीमाओं पर मुख्य रूप से सुरक्षा में तैनात रहते हैं. बीएसएफ को मुख्य रूप से पाकिस्तान से सटी सीमा पर राजस्थान में और बांग्लादेश से सटे सीमा पर सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है.
वहीं, इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस यानी ITBP मुख्य रूप से चीन से सटी भारत की उत्तरी सीमाओं की सुरक्षा और निगरानी करता है. इसके अलावा, उच्च-ऊंचाई वाले, दुर्गम इलाकों में सुरक्षा बनाए रखना, सीमा पार तस्करी और घुसपैठ को रोकना, संवेदनशील प्रतिष्ठानों और विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा करना और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव और राहत कार्यों में भाग लेना भी शामिल है। @ अशोक झा की रिपोर्ट
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/