पढ़ें, और समझें
==========================
इस समय USSD स्कैम की काफी चर्चा है।
ussd एंड्रॉयड फोन पर एक तरह की सुविधा है जो * से शुरू होती है और # से समाप्त होती है।आपने इसका इस्तेमाल अपना बैलेंस जानने में या IMEI नम्बर जानने में जरूर किया होगा लेकिन जैसा हर सुविधा के साथ जुड़ है कि उनका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।
तो इसका अब गलत इस्तेमाल हो रहा है।अब हर आदमी घर बैठे ही हर सुविधा चाहता है जो इस स्कैम की जड़ में है।कुरियर या डिलीवरी एजेंट बनकर एड्रेस कन्फर्म करने या re delivery needed कह कर आपसे*21या 61 या 67 डायल करवाकर आपके फोन पर अपने नंबरों पर कॉल फॉरवर्डिंग करा ले रहे हैं जिससे आपके फोन पर आने वाले बैंकिंग मेसेज,या अन्य OTP उनके पास चले जाते हैं।
इससे आर्थिक नुकसान,व्हाट्सएप हैक,टेलीग्राम हैक की घटनाएं बढ़ रही हैं।उदाहरण के रूप में समझिए कि आपको मेसेज आएगा कि एड्रेस वेरिफाई करने के लिए *21*मोबाइल नंबर# डायल करवा देंगे।
किसी अन्य के किसी भी माध्यम से कहने पर USSD कोड न डायल करें।
किसी को फोन भी न दें,आपका परिचित भी ऐसा कर सकता है और आपको पता तब चलेगा जब कुछ घटित हो चुका होगा।यदि लगता है कि फॉरवर्डिंग एक्टिव है तो किसी भी तरह की फॉरवर्डिंग को डिएक्टिवेट करने के लिए ##002# डायल करें।इससे सभी प्रकार की फॉरवर्डिंग(बिजी, अनरीचेबल,नो आंसर) तुरंत डिएक्टिवेट हो जाती है।इसे आप खुद आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
@रवीन्द्र प्रताप सिंह ( श्री रवींद्र प्रताप सिंह बहुत जहीन व्यक्ति हैं। इन्होने साइबर से सम्बंधित बहुत से कोर्स किये हैं और साइबर अपराध के खिलाफ समाज को जागरूक करने के लिए लगातार कार्य करते हैं। साइबर ठगी से बचने को लेकर उनका यह आलेख काफी महत्वपूर्ण है)
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/