पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के सीतलकुची ब्लॉक के देबनाथ पाड़ा इलाके में पुल गिर गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। जिसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है। BJP ने TMC पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।पश्चिम बंगाल के सीतलकुची से बीजेपी विधायक बरेन चंद्र बर्मन ने पुल गिरने की घटना पर राज्य सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से 1 साल के भीतर भारी डंपर गुजरने से 3-4 पुल अचानक ढह चुके हैं. विधायक के मुताबिक इस पुल की हालत बेहद खराब थी, लेकिन न तो प्रशासन और न ही टीएमसी सरकार ने समय पर कोई ठोस कदम उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार में उलझी रही और पुल की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया। ट्रक पार कर रहा था पुल: यह घटना तब हुई जब सीतलकुची में सामान से लदा एक डंपर पुल पार कर रहा था, जिससे वह गिर गया। अधिकारियों ने कन्फर्म किया कि ड्राइवर को बचा लिया गया और उसे प्राइमरी मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया. एक पुलिस ऑफिसर ने मीडिया को बताया है कि घटना में किसी की जान नहीं गई है और घटना के तुरंत बाद सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
हादसे की रहती थी आशंका: यह पुल बारोमशिया देबनाथपारा में है, जो एक नदी के ऊपर देबनाथपारा न्यू मार्केट को बारोमशिया से जोड़ता है. लोकल लोगों ने बताया कि यह पुल लगभग 25 से 30 साल पुराना है और इसका मेंटेनेंस ठीक से नहीं किया गया है, उन्होंने बताया कि भारी गाड़ियां अक्सर इस पुल का इस्तेमाल करती थीं और कई लोगों को कुछ समय से ऐसे हादसे की आशंका थी. उन्हें लंबे समय से हादसे का डर था. लोगों ने चेतावनी दी कि अगर कोई दूसरा रास्ता या टेम्पररी पुल अरेंज नहीं किया गया तो माध्यमिक एग्जाम से पहले कनेक्टिविटी की दिक्कतें होंगी।
भाजपा ने घेरा: हादसे के बाद BJP IT सेल चीफ अमित मालवीय ने X पर पोस्ट किया और कहा कि कूचबिहार के सीतलकुची में यह पुल इस बात का साफ सिंबल है कि ममता बनर्जी के राज में 'कट मनी' कल्चर ने पश्चिम बंगाल के साथ क्या किया है, सरकारी पैसे की हेराफेरी, घटिया कंस्ट्रक्शन, जीरो अकाउंटेबिलिटी और आम लोगों को हर दिन अपनी जान जोखिम में डालने के लिए छोड़ दिया गया. यह डेवलपमेंट नहीं है, यह करप्शन से होने वाली गिरावट है.
TMC का पलटवार: इसके बाद TMC लीडर देबांग्शु भट्टाचार्य देव ने मालवीय पर पलटवार करते हुए लिखा कि TMC को लेफ्ट सरकार के समय बने पुल से 'कट मनी' कैसे मिल सकती है? क्या BJP बता सकती है कि पिछले 1-2 सालों में गुजरात और बिहार में उनके डबल इंजन 'स्पेस टेक्नोलॉजी' से बने कितने पुल गिरे? ( बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
#बंगाल #कूचविहार #हादसा
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/