गंगासागर मेले को लेकर बंगाल सरकार ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। कोलकाता से गंगासागर तक तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बताया कि 08 जनवरी को वह आउट्राम घाट पर गंगासागर जाने वाले तीर्थयात्रियों से मुलाकात करेंगी और अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं से भी संवाद करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों, पुण्यार्थियों के साथ-साथ ड्यूटी पर तैनात पत्रकारों को भी पांच लाख का बीमा सुविधा के दायरे में लाया गया है। उन्होंने कहा कि गंगासागर मेले की सूचनाएं जनता तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है और उनके दायित्व को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री के अनुसार यह बीमा सुविधा 07 से 19 जनवरी तक लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि गंगासागर द्वीप क्षेत्र जल और जंगल से घिरा हुआ है, जहां बाघ, मगरमच्छ और सांप जैसे जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। इसके अलावा स्ट्रीमर, नाव और अन्य जलयानों के जरिए आवागमन के दौरान दुर्घटनाओं की आशंका भी रहती है। इन्हीं जोखिमों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है, ताकि गंगासागर मेला सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। ( बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
#बंगाल #गंगासागर
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/