भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा कर दी गई है। इस बार पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव भी हैं। ऐसे में सवाल कि उन राज्यों को इस साल होने वाले चुनाव में कितने लोगों को पद्म पुरस्कार दिए गए हैं। यह सूची ऐसे नायकों की है जिन्हें इस साल इन अवॉर्ड से सम्मान किया जाएगा. सरकार ने आधिकारिक सूची भी जारी की है। केरल में 7 लोगों को पद्म अवॉर्ड से नवाजा गया है। बंगाल के 11 लोगों, असम के 5 लोगों को, 1 अवॉर्ड त्रिपुरा वासी और सबसे ज्यादा तमिलनाडु के 13 लोगों को इस अवॉर्ड से नवाजा गया है।
केरल के किन लोगों को मिला अवॉर्ड: केरल में जिन लोगो पद्म अवॉर्ड के लिए चुना गया है, उनमें सार्वजनिक क्षेत्र में केटी थॉमस, साहित्य और शिक्षा में पी नारायण, सार्वजनिक क्षेत्र में वीएस अच्युतानंदन, कला के क्षेत्र में मामूट्टी, सार्वजनिक क्षेत्र में वेल्लापल्ली नटेशन, विज्ञान एवं अभियंत्रिकी क्षेत्र में एई मत्थुनयागम, कला क्षेत्र में कलामंडलम विमला मेनन, सामाजिक कार्य के लिए कोल्लाकल देवकी अम्मा जी शामिल हैं। असम के किन पांच लोगों को मिला अवॉर्ड
असम के जिन पांच लोगों को यह अवॉर्ड दिया गया है, उनमें कला क्षेत्र में हरिचरण साइकिया, सार्वजनिक क्षेत्र में कबिंद्र पुरकायस्थ, कला के लिए नुरुद्दीन अहमद, कला क्षेत्र में पोखिला लेकथेपी शामिल हैं। बंगाल में इन लोगों को मिला पद्म अवॉर्ड : बंगाल में जिन 11 लोगों को अवॉर्ड मिला है, उनमें अशोक कुमार हलदर को साहित्य और शिक्षा में अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं, गंभीर सिंह योनजोन को साहित्य और शिक्षा, कला क्षेत्र में हरि माधव मुखोपाध्याय, कला क्षेत्र में ज्योतिष देबनाथ, कला क्षेत्र में कुमार बोस, साहित्य और शिक्षा में महेंद्र नाथ, प्रोसेनजीत चटर्जी को कला क्षेत्र, रवि लाल टुडू को साहित्य और शिक्षा, मेडिसिन के क्षेत्र में सरोज मंडल, कलाक्षेत्र में तरुण भट्टाचार्य, कलाक्षेत्र में तृप्ति मुखर्जी अवॉर्ड से नवाजे गए हैं। तमिलनाडु के किन 13 लोगों को पद्म अवॉर्ड से नवाजा: तमिलनाडु में 13 लोगों को पद्म अवॉर्ड से नवाजा गया है. इनमें कल्लीपट्टी रामास्वामी पलनीस्वामी को मेडिसिन के क्षेत्र में अवॉर्ड से नवाजा गया है. समाजिक क्षेत्र मेंएस के एम मैइलानंदन को इस अवॉर्ड से नवाजा गया है. गायत्री बालासुब्रमण्यम और रजनी बालासुब्रमण्यम को कला के क्षेत्र में संयुक्त अवॉर्ड दिया गया है. एचवी हंडे को मेडिसिन, के रामा स्वामी को विज्ञान और अभियंत्रिकी, के विजय कुमार को सिविल सर्विस, ओथुवार थिरुथानी स्वामीनांथन को कला के क्षेत्र, पुनियामूर्थि नटेसन मेडिसिन के क्षेत्र, आर कृष्णनन कला के क्षेत्र, राजस्थापति कलियप्पा गौंडर कला के क्षेत्र, शिव शंकरी शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में, कला के क्षेत्र में तिरुवारूर बक्थावत्सलम को पद्म अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसके अलावा त्रिपुरा के नरेश चंद्र देव वर्मा को पद्म अवॉर्ड से नवाजा गया है. ( अशोक झा की रिपोर्ट )
#पद्मश्री #पद्मभूषण #पद्मविभूषण
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/