सांसद बाबू सिंह कुशवाहा को 100 करोड़ का एक और झटका..
एनआरएचएम घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री और जौनपुर से वर्तमान सांसद जी की बेनामी संपत्ति होगी नीलाम..
ऑपरेशन बाबू साहब पार्ट-2 के तहत मार्च 2023 में आयकर विभाग ने बाबू सिंह कुशवाहा के करीबी देशराज सिंह के नाम पर दर्ज 1.6670 हेक्टेयर जमीन जब्त की थी.. इस जमीन की कीमत 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है.. बेनामी संपत्ति निषेध अधिनियम के तहत जब्त जमीन बंथरा के जुनाबगंज में है..
आयकर विभाग ने जो कार्रवाई की, जांच के बाद नई दिल्ली स्थित निर्णायक प्राधिकारी ने उसे सही पाया है..
यानि निर्णय प्राधिकारी की मुहर के बाद अब आयकर विभाग इस जमीन की नीलामी कर सकता है.
आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि ये जमीन बाबू सिंह कुशवाहा की ही थी जिसे सिर्फ कागजों में देशराज को बेचा गया था.. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी भी बाबू सिंह कुशवाहा की 100 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कर चुकी है..
#BabuSinghKushwaha #NRHM #Scam #property #IncomeTax #OperationBabuSahab #Lucknow

दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/