- जनाजा में शामिल होने वाले 32 राजनयिकों में अमेरिकी कार्यवाहक राजदूत भी शामिल
खालिदा जिया को आज राष्ट्रीय संसद भवन के दक्षिण प्लाजा में नमाज-ए-जनाजा के बाद ढाका के शेर-ए-बांग्ला नगर में उनके पति पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान के बगल में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को आज सुपूर्द-ए-खाक किया गया। बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री को आखिरी विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है। जिया के जनाजा-ए-नमाज में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं। वहीं, अंतिम संस्कार में करीब 32 देशों के राजनयिक शामिल हो रहे हैं। राजधानी ढाका में मौजूद राजदूत, हाई कमिश्नर और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख बंगम खालिदा जिया की जनाजा-ए-नमाज में शामिल होने के लिए माणिक मिया एवेन्यू जा रहे हैं। जनाजा में शामिल होने वाले 32 राजनयिकों में अमेरिकी कार्यवाहक राजदूत मेगन बोल्डिन, ब्रिटिश हाई कमिश्नर सारा कुक, चीनी राजदूत याओ वेन और यूरोपियन यूनियन के राजदूत माइकल मिलर शामिल हैं। इसके अलावा रूस के कार्यवाहक राजदूत एकातेरिना सेमेनोवा, जापानी राजदूत सैदा शिनिची, कैनेडियन हाई कमिश्नर अजीत सिंह, ऑस्ट्रेलियन हाई कमिश्नर सुसान रिले और रेटो सिगफ्राइड रेंगली भी शामिल हैं। इसके अलावा, नीदरलैंड, लीबिया, फिलीपींस, सिंगापुर, फिलिस्तीन, दक्षिण कोरिया, म्यांमार, इटली, स्वीडन, स्पेन, इंडोनेशिया, नॉर्वे, ब्राजील, मोरक्को, ईरान, अल्जीरिया, ब्रुनेई, थाईलैंड, कतर, डेनमार्क और मलेशिया के राजदूत और हाई कमिश्नर भी जनाजे में हिस्सा ले रहे हैं। जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी ढाका पहुंचे हैं। ढाका पहुंचने के बाद एस. जयशंकर ने खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का शोक संदेश भी तारिक रहमान को सौंपा। भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह ने मुलाकात की तस्वीरें साझा कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ढाका में लोगों की तरफ से संवेदना जताई। भारत सरकार ने बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर शोक जताया, लोकतंत्र में उनके योगदान को पहचाना, और आने वाले चुनाव के जरिए बांग्लादेश में लोकतांत्रिक बदलाव के बाद संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद जताई।" वहीं बीएसएस न्यूज के अनुसार पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक और नेपाल के विदेश मंत्री बाला नंद शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे।वहीं खालिदा जिया के जनाजे में अन्य देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। द डेली स्टार के अनुसार, पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने जानकारी दी है कि बैतुल मुकर्रम नेशनल मस्जिद के खतीब जिया के जनाजे का नेतृत्व करेंगे। वहीं बीएनपी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य नजरुल इस्लाम खान कार्यवाही का संचालन किया।उन्होंने शामिल होने वाले सभी लोगों से जनाजा दफनाने के दौरान सख्त अनुशासन बनाए रखने की अपील की। बीएनपी नेता ने सभी से यह भी अपील की कि वे दुआ करें कि अल्लाह जिया परिवार, खासकर उनके बेटे पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान को यह दुख सहने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की ताकत दे।बांग्लादेश सूत्रों के अनुसार नेपाल के विदेश मंत्री बाला नंद शर्मा खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आज रात ढाका पहुंचेंगे। नेपाल के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यह दौरा नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर अपने तीन कार्यकाल के दौरान नेपाल-बांग्लादेश रिश्तों को मजबूत करने में दिवंगत नेता के योगदान के लिए नेपाल के गहरे सम्मान को दिखाता है।
भारत से विदेश मंत्री एस. जयशंकर खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होंगे। इसके अलावा पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।जिया के पार्थिव शरीर को बुधवार सुबह एवरकेयर अस्पताल से तारिक रहमान के घर गुलशन एवेन्यू वाले घर ले जाया गया। खालिदा जिया का शव लाल हरे रंग के राष्ट्रीय झंडे में लिपटा हुआ एक फ्रीजर-वैन सुबह करीब 8:55 बजे हॉस्पिटल से निकला करीब 9:16 बजे तारिक के घर पहुंचा। इससे पहले, शव को गुलशन ले जाने से पहले रात भर हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखा गया था। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तारिक रहमान के गुलशन वाले घर उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
गुलशन घर से खालिदा का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय संसद के दक्षिण प्लाजा ले जाया जाएगा दोपहर 2:00 बजे उनकी नमाज-ए-जनाजा होगी। जनाजा के बाद, उन्हें ढाका के शेर-ए-बांग्ला नगर में जिया उद्यान में उनके पति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया जाएगा।
बता दें, खालिदा जिया को 23 नवंबर को एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था वह फेफड़े हृदय के इन्फेक्शन से भी जूझ रही थी। बीच में उन्हें बेहतर इलाज के लिए विदेश एयरलिफ्ट करने की कोशिश भी की गई, लेकिन जिया की हालत इतनी अच्छी नहीं थी कि उन्हें हवाई सफर के लिए भेजा जा सके। एक महीने से ज्यादा समय तक इलाज के बाद 30 दिसंबर, मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे उनका निधन हो गया।बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चीफ खालिदा जिया के निधन के एक दिन बाद बुधवार को ढाका में कड़ी सिक्योरिटी के बीच उनके जनाजे की नमाज हुई। जनाजे की नमाज दोपहर में माणिक मिया एवेन्यू में हुई।भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के एक्टिंग चेयरपर्सन और जिया के बेटे, तारिक रहमान से मुलाकात की और भारत सरकार की ओर से शोक जताया। जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र रहमान को सौंपा, जिसमें उन्होंने इस अनुभवी नेता के निधन पर शोक जताया था।80 साल की जिया का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को उनके स्वर्गीय पति, जियाउर रहमान के साथ दफनाया जाएगा, जिनकी 1981 में राष्ट्रपति रहने के दौरान हत्या कर दी गई थी. बुधवार को उनके अंतिम संस्कार के अवसर पर ढाका की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा।
मानिक मिया एवेन्यू में हुई जनाजे की नमाज: जनाजे की नमाज दोपहर में मानिक मिया एवेन्यू में हुई. बैतुल मुकर्रम नेशनल मस्जिद के खतीब मुफ्ती मोहम्मद अब्दुल मालेक ने जनाजे की नमाज पढ़ाई, जबकि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य नजरुल इस्लाम खान ने जिया की छोटी जीवनी पढ़ी। चीफ एडवाइजर प्रोफ़ेसर मुहम्मद यूनुस, चीफ जस्टिस जुबैर रहमान चौधरी और खालिदा जिया के बेटे और BNP के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान, विदेशी मेहमानों, अंतरिम सरकार के सलाहकारों, अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और सीनियर सरकारी और मिलिट्री अधिकारियों के साथ जनाजे की नमाज में शामिल हुए. जिया के बड़े बेटे, मिस्टर रहमान ने नमाज से पहले भीड़ से कहा, प्लीज अल्लाह से उनके लिए जन्नत में जगह की दुआ करें।
अंतिम संस्कार में कौन-कौन हुए शामिल: दक्षिण एशियाई देशों के बड़े लोग, जिनमें मंत्री और पार्लियामेंट्री स्पीकर शामिल थे, आज पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ढाका में इकट्ठा हुए।
ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (HSIA) के अधिकारियों के मुताबिक, नेपाल के विदेश मंत्री बाला नंद शर्मा बांग्लादेश की राजधानी पहुंचने वाले पहले विदेशी मेहमानों में से एक थे. पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक पहुंचे. सादिक ने भी मिस्टर रहमान से मुलाकात की और दुखी परिवार के लिए अपनी हमदर्दी जताई.
भूटान ने अपने विदेश मामलों और एक्सटर्नल ट्रेड मिनिस्टर ल्योनपो डीएन धुंग्येल को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भेजा, जबकि श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
मालदीव की तरफ से अंतिम संस्कार में उसके हायर एजुकेशन और लेबर मिनिस्टर, अली हैदर अहमद, द्वीप देश के राष्ट्रपति के स्पेशल दूत के तौर पर शामिल हुए. बाद में दूसरे देशों के राजदूत अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए माणिक मिया एवेन्यू पहुंचे। (बांग्लादेश बोर्डर से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/