उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आईजी मुकेश त्यागी ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाल के वर्षों में अपराध और घुसपैठ की घटनाओं में कमी आई है। नई बाड़ और हाई-टेक निगरानी उपकरणों के कारण स्थिति बेहतर हुई है। मेघालय फ्रंटियर ने 2025 में तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की, जिसमें 29.43 करोड़ रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया।भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा को लेकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आईजी मुकेश त्यागी ने बताया कि हाल के वर्षों में सीमा पर अपराध और घुसपैठ की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि सीमा पर कड़ी निगरानी, नए तारबाड़ लगाने और आधुनिक तकनीक अपनाने से स्थितियां बेहतर हुई हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पर नई बाड़ लगाई गई है और निगरानी के लिए हाई-टेक कैमरे व अन्य उपकरण तैनात किए गए हैं। मुकेश त्यागी ने कहा कि ने बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच संबंध बेहद सौहार्दपूर्ण हैं और पकड़े गए सभी बांग्लादेशियों को नियमित रूप से बीजीबी को सौंपा जाता है।
वहीं, मेघालय फ्रंटियर बीएसएफ ने वर्ष 2025 में सीमा पार तस्करी पर कड़े प्रहार किए हैं। जनवरी से नवंबर तक 29.43 करोड़ रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया और 449 घुसपैठियों को पकड़ा गया, जिनमें 213 बांग्लादेशी और 31 भारतीय शामिल थे।बीते वर्ष भारत से कुल 47 बांग्लादेशी नागरिक लौटे थे, जबकि इस वर्ष पिछले तीन माह में ही 186 नागरिक वापस जा चुके हैं। आईजी मुकेश त्यागी ने गुरुवार को कदमतला स्थित नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय में बीएसएफ के 61 वें स्थापना दिवस पर संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 27 अक्टूबर को एसआईआर की घोषणा होने के बाद उत्तर 24 परगना के सीमा इलाकों से रोजाना बड़ी संख्या में लोग बांग्लादेश की ओर लौटते देखे गए हैं। कई लोगों ने स्वीकार किया है कि वे अवैध रूप से भारत आए थे और रोजगार की तलाश में घर छोड़ चुके थे। अब एसआईआर के माहौल में वे अपने देश वापस जाना चाहते हैं। कई लोगों ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार किया। आईजी ने बताया कि संवेदनशील चिकेन नेक या सिलिगुड़ी कॉरिडोर में सुरक्षा काफी बढ़ाई गई है। यहां सीमा के करीब 75 प्रतिशत हिस्से में नई अत्याधुनिक फेंसिंग और कैमरे लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी कर दी गई है।उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तान, भारत की सुरक्षा संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (पीआईओ) का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन बीएसएफ पहले से सतर्क है। जवानों और अधिकारियों को पीआईओ की गतिविधियों के प्रति जागरूक करने के लिए काउंसलिंग और कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। उनका दावा है कि पीआईओ की सक्रियता अब लगभग निष्क्रिय कर दी गई है।
मुकेश त्यागी के अनुसार जवानों को अज्ञात नंबर से आने वाली कॉल न उठाने, व्हाट्सऐप के अनजान ग्रुप में शामिल न होने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस तरह की कोशिशें लगातार करता है, लेकिन बीएसएफ इन्हें रोकने में सफल है।
बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि सीमा पर नाइट विजन, बुलेट कैमरा और ड्रोन के जरिए निगरानी और मजबूत की गई है। पकड़े गए घुसपैठियों और तस्करों का पूरा डेटा जुटाने के लिए 'फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन बैंकिंग' शुरू की गई है। इससे दोबारा पकड़े जाने पर उनकी पूरी पृष्ठभूमि तुरंत पता लग सकेगी।
पिछले एक वर्ष में बीएसएफ ने 8 करोड़ 50 लाख से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। इस साल अब तक 152 भारतीय नागरिकों को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले किया गया है, जबकि 440 बांग्लादेशी और 11 अन्य देशों के अवैध घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। सीमा सुरक्षा के लिए पंप एक्शन गन का इस्तेमाल बढ़ा है और कैमरों के माध्यम से निगरानी भी और मजबूत की गई है। ( बांग्लादेश बॉर्डर से अशोक झा की रिपोर्ट )
#BSF #बांग्लादेशबॉर्डर
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/