- जब भी NDA घुसपैठियों को देश से बाहर करने की बात करती है, ये तुरंत उनके बचाव में खड़े हो जाते है
- कट्टरपंथियों के दबाव में ही इन्होंने तीन तलाक के खिलाफ बने कठोर कानून का विरोध किया
बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। ऐसे में जिन सीटों पर पहले चरण में चुनाव होना है, वहां धुआंधार प्रचार जारी है। एनडीए खेमे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और RJD के लोगों को कट्टा और कट्टरपंथी दोनों ही पसंद हैं, जब भी भाजपा-NDA घुसपैठियों को देश से बाहर करने की बात करती है, ये तुरंत उनके बचाव में खड़े हो जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन वाले, पंजे वाले, और लाल झंडे वाले लोगों ने बिहार को दशकों तक बेहाल रखा। इनके एजेंडे में कभी विकास था ही नहीं। कट्टरपंथियों के दबाव में ही इन्होंने तीन तलाक के खिलाफ बने कठोर कानून का विरोध किया था। कट्टरपंथियों के एजेंडे को पूरा करने के लिए ही अब ये वक्फ बोर्ड पर बने कानून को कूड़ेदान में फेंकने को कह रहे हैं। देश के, बिहार के संसाधनों पर सिर्फ भारत के नागरिकों का हक है, बिहार के नागरिकों का हक है। हम इस हक को किसी को चुराने नहीं देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश जी के नेतृत्व में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत बिहार की बहनों के खाते में 10-10 हजार रुपये पहुंच रहे हैं. अब तक 1.40 करोड़ बहनों के खाते में पैसा जमा हो चुका है. डबल इंजन की NDA सरकार का बहुत बड़ा लाभ है. यह लाभ यह है कि दिल्ली और पटना से निकला एक-एक रुपया सीधे आपके खाते में आता है. कोई चोर-लुटेरा इसे लूट नहीं सकता. जो लोग बिहारियों को प्रताड़ित करते हैं और उन्हें गालियां देते हैं, उन्हें कांग्रेस ने प्रचार के लिए बुलाया ताकि आरजेडी को आपके गुस्से का सामना करना पड़े. कांग्रेस जानती है कि यदि इस बार भी आरजेडी हार गई, तो उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी और कांग्रेस उसके वोट बैंक पर कब्जा कर लेगी। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता राजनीति की पार्खी है। जो कहा जाता है बिहार की जनता उससे आगे की बात समझ जाती है। आप आरजेडी-कांग्रेस के पोस्टरों को देखिए, जो कई सालों तक बिहार के मुख्यमंत्री थे, जो बिहार में जंगलराज लाए उनकी तस्वीरें पोस्टरों से या तो गायब है या फिर किसी कोने में बहुत छोटी सी होगी जो शायद दूरबीन से भी देखने में नजर न आए। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अब मुझे बताइये, जो इतने बड़े नेता थे, जिनके परिवार के सारे लोग चुनाव के मैदान में हैं तो फिर ये छुपा-छुपाई क्यों हो रही है।अपने पिता का नाम बोलने और तस्वीर दिखाने में शर्म क्यों आ रही है। वो कौन सा पाप है जिसको आरजेडी वालों को बिहार के नौजवानों से छिपाना पड़ रहा है। इन लोगों के पोस्टरों में कांग्रेस लगभग गायब है. आरजेडी ने कांग्रेस को कट्टा दिखाकर मुख्यमंत्री का उम्मीदवार भी घोषित करवा लिया और कांग्रेस को उसकी हैसियत दिखाई जा रही है. कांग्रेस के नामदार बिहार में बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, उनकी तस्वीर और दावे दोनों को पोस्टर में से भी और घोषणा पत्र में से भी आरजेडी ने कोना बना दिया है।
जंगलराज से जुड़े सवालों पर कन्नी काट लेते हैं कांग्रेस नेता- बोले पीएम
पीएम ने कहा कि आज कल आप ये भी देख रहे होंगे आरजेडी के नेताओं की ओर से दो वादे किए जा रहे हैं उन पर कांग्रेस के नेता विश्वास नहीं कर रहे हैं। जब भी घोषणा की बात आती है तो ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि घोषणा पत्र में जो घोषणा है वो जंगलराज वालों से पूछो हमसे मत पूछ। ये हाल है इनका।कांग्रेस और आरजेडी के बीच लंबे समय से भीषण झगड़ा चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के नामदार ने छठ महापर्व को इसलिए ड्रामा बताया ताकि बिहार के लोग आरजेडी पर गुस्सा निकाले और उसे परास्त करें। दूसरे राज्यों के कांग्रेस के मुख्यमंत्री और पार्टी के बड़े नेता हैं उनके बयान आप जरूर सुने होंगे. अलग-अलग नेताओं से बिहार के लोगों को लेकर जानबूझकर अपमानजनक बातें बुलवाई जा रही हैं।
कांग्रेस नेता बिहारियों को गाली देते हैं- PM मोदी
विरोधियों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केरल कांग्रेस के नेता ने बिहार की तुलना बीड़ी से कर दी। ये भी कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है जो बिहार के लोगों को प्रताड़ित करते हैं। कांग्रेस नेता बिहारियों को गाली देते हैं ताकि आरजेडी को आपके गुस्से का सामना करना पड़े। कांग्रेस जानती है इस बार आरजेडी हार गई राजनीति खत्म हो जाएगी और कांग्रेस आरजेडी के वोट बैंक पर कब्जा कर लेगी। इनके बीच वोट को लेकर खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है। आप देखिएगा बिहार चुनाव में हारने के बाद कैसे आरजेडी-कांग्रेस के बीच गालियों का दौर शुरू होता है। ( कटिहार से अशोक झा )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/