रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और युवाओं को जंगलराज की याद दिलाई। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले दौर की वोटिंग 6 नवंबर को है। ये तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, बिहार का सियासी तापमान उतना ही बढ़ रहा है। बिहार में बढ़ रहे इसी सियासी तापमान के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब बिहार के युवाओं को बिहार में ही अच्छी शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे।पीएम मोदी ने भोजपुरी कहावत का जिक्र करते हुए कहा, "जे खेत बा उजड़ले, ऊ कहत बा हम बुआई करब, यानी जिन्होंने खेत उजाड़ा, वही अब बुआई की बात कर रहे हैं. उन्होंने आरजेडी के शासनकाल को बिहार का "अंधेरा दौर" बताया और कहा कि तब न सड़कें थीं, न बिजली, न सुरक्षा. लोग डर के माहौल में जीते थे और महिलाएं शाम होते ही घरों में कैद हो जाती थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के शासन में 'जंगलराज' सिर्फ एक शब्द नहीं था, बल्कि हर घर की सच्चाई थी. उन्होंने कहा कि आज वही लोग नई रोशनी की बात कर रहे हैं, जबकि जनता जानती है कि किसने बिहार को उजाड़ा और किसने उसे फिर से बसाया. अपने भाषण में उन्होंने डालमिया नगर, बरौनी और हाजीपुर जैसे औद्योगिक इलाकों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की सरकारों ने इन इलाकों की हालत खराब कर दी. जहां पहले कारखानों की सीटी बजती थी, अब वहां सन्नाटा पसरा है. पीएम मोदी ने पूछा, "क्या जिन्होंने फैक्ट्रियां बंद कीं, युवाओं को बेरोजगार किया, वे अब विकास की बात कर सकते हैं?"
इसके बाद पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई कहानी लिखी है. अब हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है, सड़कों का जाल बिछ चुका है और हर घर जल योजना से लाखों परिवारों को फायदा हुआ है. जहां पहले बदहाली थी, वहां अब स्कूल, अस्पताल और रोजगार के अवसर हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए ने जो बीज बोया था, उसका फल आज बिहार की जनता खा रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग पहले बिहार को उजाड़ चुके हैं, वे अब लौटना चाहते हैं, लेकिन जनता उन्हें दोबारा मौका नहीं देगी.
प्रधानमंत्री ने महागठबंधन को "महामिलावट" बताया और कहा कि उनका न तो विचार एक है, न ही विजन. उन्होंने कहा कि एनडीए का एजेंडा सेवा है, जबकि विपक्ष का मकसद सिर्फ सत्ता है. उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को फिर अंधेरे में मत जाने दीजिए. आरा और नवादा की रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मोदी ने युवाओं से कहा कि एनडीए की योजनाएं जैसे स्टार्टअप बिहार, पीएम किसान सम्मान निधि और हर घर जल योजना से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार अब अपराध और पलायन वाले दौर में नहीं लौटेगा, बल्कि विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा.पीएम मोदी ने कहा कि इस बार बिहार की जनता एनडीए को रिकॉर्ड सीटें देने जा रही है, ये जंगलराज वाले इस बार सबसे करारी हार का रिकॉर्ड बनाने वाले हैं क्योंकि बिहार की पुरानी पीढ़ी और अब नई पीढ़ी ने ठान लिया है फिर एक बार एनडीए सरकार। उन्होंने कहा कि एक तरफ एनडीए का ईमानदार घोषणा पत्र है तो उधर जंगलराज वाले हैं। इन्होंने अपने घोषणा पत्र को भी छल-कपट और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला दस्तावेज बना दिया है। जंगलराज वालों मत भूलों की यह जतना है सब जानती है।
एनडीए के संकल्प पत्र में पढ़ाई, कमाई और सिंचाई पर बहुत ज्यादा बल दिया है। इसके अलावा बहनों-बेटियों के उत्थान और उन्हें लखपति दीदी बनाने के लिए सुविचार किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि 14 तारीख को एनडीए की सरकार बनेगी। सरकार बनने के बाद बहनों की मदद के एक और अभियान को तेज गति से बढ़ाया जाएगा। बिहार देश के उन राज्यों में से है जहां सबसे अधिक युवा आबादी है।
इसलिए एनडीए का बहुत जोर शिक्षा औऱ कौशल पर है। ये हमारे संकल्प पत्र से स्पष्ट होता है। हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा और नाम करेगा। इसके लिए आने वालों बरसों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का प्लान किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बिहार मेक इन इंडिया का केंद्र बने। इसके लिए हम लघु और कुटीर उद्योग का दायरा बढ़ाएंगे।
इसके बाद वो दिन दूर नहीं जब बिहार पूर्वी भारत में टेक्सटाइल और टूरिज्म का बड़ा सेंटर बनेगा। पीएम मोदी ने कहा कि जो दिल्ली में बैठ कर बड़ी-बड़ी तस्वीरे निकालते हैं वो यहां आकर देखें कि हवा का रुख क्या है। एनडीए के संकल्प पत्र में गांव की समृद्धि के लिए भी एक सशक्त योजना बनाई गई है। बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग फसलें उगाई जाती हैं।
अब हम बिहार में फूड पार्किंग नेटवर्क का विस्तार करने वाले हैं। हमारी सरकार छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपये देती है। बिहार की नई एनडीए सरकार इसमें 3000 रुपये और बढ़ाने वाली है। बिहार में पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए दुग्ध मिशन की घोषणा की गई है। ( पटना से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/