वाराणसी छावनी परिषद एवं दीपिका कल्चरल सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित साप्ताहिक आयोजन कैंटोनमेंट के नेहरू पार्क में आयोजित की गई भारत पर्यटन वाराणसी पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से वरुणा संध्या मैं आज प्राचीन एवं लुप्त वाद्य यन्त्र इसराज को सिलीगुड़ी से पधारे युवा कलाकार सोहम मैती ने राग झीझोटी मे विलंबित तीन ताल में निबंध रचना एवं मध्य तीन ताल रचना की मधुर प्रस्तुती की समापन राग खमाज में निबंध धुन प्रस्तुत कर सभी कलाप्रेमियों को भाव विभोर कर दिया तबले पर कृष्णा प्रजापति ने साथ दिया कलाकारों को प्रमाण पत्र दीपिका कल्चरल सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने प्रदान किया एवं संचालन तनुज कुमार वर्मा ने व धन्यवाद ज्ञापन परिषद के अभियंता सचिन कुमार श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया आयोजन में जुगल किशोर काशीराम कुशवाहा लालू आर्या सहित काफी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित रहे। ( अजय गुप्ता की रिपोर्ट )
काशी में प्राचीन वाद्य यन्त्र इसराज की वरुणा संध्या में सिलीगुड़ी के कलाकार ने दी मधुर प्रस्तुति
अक्टूबर 11, 2025
0
Tags
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/