धार्मिक मान्यता अनुसार आज के ही दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी. असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय पताका लहराने के हर्षोल्लास में दशहरे का त्यौहार मनाने की त्रेता युग से परंपरा में चली आ रही है। दार्जिलिंग समेत देशभर में रह रहे गोरखा समुदाय के लोग इसे अनोखे तरीके से मनाते हैं।पारंपरिक हिंदू कैलेंडर के अनुसार, दशईं, आशोज (आश्विनी) महीने के शुक्ल पक्ष से शुरू होकर पूर्णिमा के दिन समाप्त होता है। सितंबर-अक्टूबर के महीनों में 15 दिनों तक चलने वाला यह उत्सव, धान की रोपाई के मौसम के ठीक बाद आता है, जब परिवारों के पास खेतों में कड़ी मेहनत के बाद आराम और उत्सव मनाने का समय होता है।
इसलिए, दशईं – अपने धार्मिक महत्व और हिंदू देवी दुर्गा की पूजा के अलावा, भूमि की उर्वरता और अच्छी फसल की प्रार्थना का भी उत्सव है। दशईं परिवार के पुनर्मिलन, बड़ों का आशीर्वाद लेने, स्वादिष्ट भोजन, पारिवारिक जुआ और आपसी मेलजोल का समय होता है।
गोरखा टीका" का अर्थ "गोरखा समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला विजयादशमी का त्योहार" है। जो गोरखाओं में दिवाली के त्योहार के साथ समाप्त होता है। इस त्योहार पर बड़े-बुजुर्ग अपने छोटों के माथे पर टीका लगाते हैं और आशीर्वाद देते हैं।
गोरखा टीका (त्योहार) महत्व: यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र बंधन का सम्मान करता है। अनुष्ठान: इस अवसर पर, बहनें भाई के माथे पर टीका लगाती हैं, जिससे भाई की समृद्धि और दीर्घायु की कामना की जाती है। समय: यह त्योहार विजयादशमी से शुरू होता है और पूर्णिमा तिथि तक चलता है। पर्व का महत्व: यह गोरखा समुदाय का एक महान पर्व है, जिसे वे अपने रिश्तेदारों और अपनों के घरों में जाकर मनाते हैं। देशभर में विजयदशमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। 9 दिनों तक नवदुर्गा की पूजा और व्रत करने के बाद नवमी के दिन कन्याओं का पूजन किया जाता है। दशमी के दिन से पूर्णमासी तक गोरखा समुदाय के हर घर और कुटुंब में बड़े-बुजुर्ग छोटों को तिलक लगाने की परंपरा को निभाते हैं। जो आपसी रिश्तो के अटूट बंधन को और मजबूत करती है। विजयदशमी की मान्यता: धार्मिक मान्यता अनुसार आज के ही दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी. असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय पताका लहराने के हर्षोल्लास में दशहरे का त्यौहार मनाने की त्रेता युग से परंपरा में चली आ रही है. क्या आपको मालूम है गोरखा समुदाय में विजयदशमी का कितना महत्व है।विजयदशमी के दिन से अगले 5 दिनों तक गोरखा समुदाय में दशहरे का त्यौहार बड़े ही हर्ष, उमंग और खुशियों की सौगात वाले उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
लाल और सफेद टीका: गोरखा समुदाय में 5 दिनों तक चलने वाला दशहरा इसलिए भी खास है, क्योंकि साल भर इंतजार के बाद परिवार रिश्तेदार एक दूसरे को अपने घर आने का निमंत्रण देते हैं. जिसमें कुटुंब के छोटे बड़ों का मिलन होता है. सदियों पुरानी परंपरा के मुताबिक बड़े बुजुर्ग लाल और सफेद रंग का टीका रिश्तों के सम्मान को कायम रखने के लिए लगाते हैं. लाल टीका जिसमें सिंदूर और चावल होता है, उसे राज सिंहासन समृद्धि के प्रतीक के रूप में माना जाता है. जबकि सफेद रंग यानी दही और चावल का टीका शांति और आपसी भाईचारा निभाने का संदेश देता है। इतना ही नहीं इन दोनों रंगों के टीका में सबसे खास महत्व जवरा यानी 5 तरह के हरियाली पौधों का होता. नवमी के पहले दिन से तिल, मक्का, जौ, गेहूं व बाजरा को पूजा स्थल पर जमाया जाता है. जिसे गोरखा समुदाय में जवरा कहते हैं. यह जवरा तिलक करने के साथ ही आशीर्वाद के रूप में बड़ों द्वारा छोटों को दिया जाता है.
पारंपरिक व्यंजन का चलन:विजयदशमी के दिन से गोरखा समुदाय में अगले 5 दिनों तक चलने वाले दशहरे के त्यौहार में कुटुंब और सगे संबंधी एक दूसरे के घर जाकर टीका लगाते हैं और खुशियां मनाते हैं. इस दौरान तरह-तरह के पकवान जिसमें सेलरोटी, फिनी और बटुक सहित पारंपरिक व्यंजन बनाकर रिश्तेदारों में परोसे जाते हैं। त्रेता युग से विजयदशमी की शुरुआत: पंडित ध्रुव उपाध्याय ने बताया कि त्रेता युग की ये परंपरा गोरखा समुदाय में भी चली आ रही है. भगवान राम ने अहंकारी रावण पर विजय प्राप्त की तो इसे असत्य पर सत्य विजय कहा गया. तभी से हिंदू समाज के अभिन्न अंग गोरखा समुदाय में विजयदशमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। ये पूरे 5 दिनों तक उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
परिवार और कुटुंब के लोग अपने से छोटों को दही और चावल का सफेद टीका लगाकर रिश्तों के बंधन को मजबूत और शांति सद्भावना के साथ आगे बढ़ाने का संदेश देते हैं. वहीं, सिंदूर और चावल लाल टीके का चलन खासकर नेपाल मूल के लोगों में ज्यादा चलता है, वहां राज सिंहासन की याद में इस रंग के तिलक का चलन है।
अब तक का सबसे बड़ा युद्ध: धार्मिक मान्यता अनुसार भगवान श्री राम और रावण के बीच जो युद्ध हुआ था, उसे त्रेता युग से अब तक का सबसे बड़ा युद्ध माना जाता है. इस युद्ध में न सिर्फ अहंकारी रावण का वध कर लंका में विजय प्राप्त की गई, बल्कि असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय होने से इस धरती पर मानव जाति को बुराई छोड़ अच्छाई के पथ अग्रसर रहकर सत्य पाने का संदेश कल्याणकारी है। ( सिलीगुड़ी से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/