राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने राष्ट्रीय राजमार्ग-10 का एक प्रमुख हिस्से ढह जाने के बाद इस खंड पर पश्चिम बंगाल के कोरोनेशन ब्रिज और रंगपो (सिक्किम में स्थित) के बीच यातायात पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, 52 किलोमीटर लंबे प्रभावित हिस्से पर 13 अक्टूबर को दोपहर एक बजे से 16 अक्टूबर को शाम छह बजे तक या अगली सूचना तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
आदेश में बताया गया कि वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
आदेश के अनुसार, जिला प्रशासन को इस अवधि के दौरान वाहनों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक यातायात प्रबंधन उपाय अपनाने और मार्ग परिवर्तित करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश की प्रतियां निगम (सिलीगुड़ी और गंगटोक) के कार्यकारी निदेशकों, बीआरओ स्वास्तिक के मुख्य अभियंता, इरकॉन के परियोजना निदेशक और दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, नामची, पाकयोंग व गंगटोक के पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक समन्वय के लिए भेज दी गई हैं। ( अशोक झा की रिपोर्ट )
#NH-10 #northeast #siligudi #sikkim #tourist #hilltourism
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/