तंज कसते हुए कहा जब आप विधायक नहीं रहेंगे तो क्या करेंगे?
- कहा, केंद्र में चोरी की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है
- गांधी के हत्यारे को कभी आपसभी माफ नहीं कीजिए
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि वह बांग्ला भाषी लोगों के खिलाफ है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को एक ऐसे समय का सामना करना पड़ेगा जब पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी का एक भी विधायक नहीं होगा। पश्चिम बंगाल विधानसभा में उस समय भारी हंगामा हो गया, जब मुख्य सचेतक शंकर घोष को सस्पेंड कर दिया गया।इस हंगामे की जड़ में राज्य में कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर उठाए गए सवाल बताए जा रहे हैं। बीजेपी विधायकों ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह इन मुद्दों पर चर्चा से बच रही है और विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। बीजेपी विधायक सदन में आंदोलन और नारेबाज़ी कर रहे थे, जिसका जवाब टीएमसी विधायकों ने भी दिया और बात हाथापाई तक जा पहुंची। इस फैसले के बाद भाजपा विधायकों ने विधानसभा के भीतर ही नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मार्शल और सुरक्षा कर्मियों को घोष को बाहर निकालने के लिए आगे आना पड़ा। भाजपा विधायक घोष को घेरे रहे और उन्हें बाहर जाने से रोकने लगे। शंकर घोष भी अपनी सीट पर डटे रहे, जिसके चलते सदन के भीतर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच झड़प हुई। मामला धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान भाजपा के चीफ व्हिप शंकर घोष के घायल होने की खबर है। मामला इतना बढ़ गया कि खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विधायकों को शांत कराना पड़ा। इससे पहले बंगाल भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष को दिन की शेष कार्यवाही के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भारी हंगामा करने की वजह से यह कार्रवाई की। दरअसल, भाजपा विधायकों ने जानना चाहा कि 2 सितंबर को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को क्यों निलंबित किया गया था। जब घोष ने जाने से इनकार कर दिया, तो विधानसभा मार्शल बुलाए गए और उन्हें घसीटकर सदन से बाहर निकाल दिया गया। मुख्यमंत्री ने भाजपा विधायकों के असंसदीय आचरण की निंदा की और कहा कि वे बंगाली प्रवासियों के अधिकारों और सुरक्षा से संबंधित एक गंभीर चर्चा को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे थे। अराजकता बढ़ने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके कारण कई बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। कब और कैसे बिगड़े हालात?: गुरुवार को सत्र के दूसरे हिस्से में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाली भाषा और बंगालियों के अपमान के विरोध में भाषण दे रही थीं। उससे पहले भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल को बोलना था, लेकिन जब उनका नाम पुकारा गया, वह मौजूद नहीं थीं। ऐसे में स्पीकर ने मुख्यमंत्री को बोलने का अवसर दिया। इसी बीच अग्निमित्रा पॉल आ गईं। भाजपा विधायकों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया कि उन्हें बोलने का मौका दिया जाए। मुख्यमंत्री ने भी स्पीकर से आग्रह किया कि अग्निमित्रा को बोलने दिया जाए। स्पीकर ने अनुमति तो दी, लेकिन उनका बोलने का समय घटा दिया। निश्चित समय पूरा होते ही उनका माइक बंद कर दिया गया और मुख्यमंत्री भाषण देने खड़ी हुईं। मुख्यमंत्री ने बंगाली भाषा पर हमले को लेकर जैसे ही बोलना शुरू किया, शंकर घोष ने नारेबाजी शुरू कर दी। वह लगातार शुभेंदु अधिकारी के निलंबन का मुद्दा उठाते रहे और आरोप लगाया कि उस पर अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैं। स्पीकर ने कई बार उन्हें चेताया, लेकिन घोष नहीं माने। आखिरकार मुख्यमंत्री को अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा।
इसके बाद स्पीकर ने शंकर घोष को सस्पेंड कर दिया। लेकिन घोष अपनी सीट से हटने को तैयार नहीं हुए। भाजपा विधायकों ने उन्हें घेर लिया। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बाहर ले जाने की कोशिश की, जिसके चलते सदन में जमकर धक्का-मुक्की हुई। अंततः मुख्यमंत्री खुद वेल में उतरीं और अपनी पार्टी के विधायकों को अपनी-अपनी सीट पर बैठने का निर्देश दिया।बंगाल विरोधी होने और बंगालियों के उत्पीड़न पर चर्चा को रोकने का आरोप:
भारी हंगामे के बीच ममता बनर्जी बोलने के लिए उठीं और भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बंगाल विरोधी होने और बंगालियों के उत्पीड़न पर चर्चा को रोकने का आरोप लगाया। विपक्षी विधायकों की नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री ने कहा, 'भाजपा भ्रष्टों की पार्टी है, वोट चोरों की पार्टी है। वो सबसे बड़ी डकैत पार्टी है। हमने संसद में देखा कि कैसे उन्होंने हमारे सांसदों को परेशान करने के लिए सीआईएसएफ का इस्तेमाल किया।''केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही गिर जाएगी'
विपक्षी सदस्यों को चेतावनी देते हुए और हमला और तीखा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'मेरे शब्दों को याद रखिए, एक दिन ऐसा आएगा, जब इस सदन में भाजपा का एक भी विधायक नहीं बैठेगा। लोग आपको सत्ता से बाहर कर देंगे। केंद्र में पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही गिर जाएगी।उन्होंने कहा कि बंगालियों के खिलाफ भाषाई आतंक फैलाने वाली कोई भी पार्टी बंगाल कभी नहीं जीत सकती।
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बंगालियों पर हो रहे अत्याचार के लिए भाजपा की निंदा करती हूँ। जल्द ही एक समय आएगा जब बंगाल में भाजपा का एक भी विधायक नहीं बचेगा। जनता खुद यह सुनिश्चित करेगी। भाजपा की हार निश्चित है, क्योंकि बंगालियों के खिलाफ भाषाई आतंक फैलाने वाली कोई भी पार्टी बंगाल कभी नहीं जीत सकती। ममता बनर्जी ने भाजपा को "वोट चोर" पार्टी बताते हुए कहा कि यह पूरी तरह से भ्रष्ट है। उन्होंने कहा कि भाजपा वोट चोर, पूरी तरह से भ्रष्ट, बंगालियों को सताने वाली और धोखेबाज़ पार्टी है। भाजपा राष्ट्रीय कलंक है और मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूँ।
तृणमूल कांग्रेस ने नियम 169 के तहत देश भर में बंगाली भाषी लोगों के खिलाफ कथित घटनाओं की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया। ममता बनर्जी के बोलने के दौरान उन्हें विपक्ष के भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा, जिसके कारण भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और अग्निमित्रा पॉल को निलंबित कर दिया गया। तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पूर्व अनुमति और सुरक्षा जमा के बावजूद अपने "भाषा आंदोलन विरोध स्थल" को ध्वस्त करने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि "मेयो रोड पर जो हुआ वह सेना का काम नहीं है"।
मुस्लिम संगठनों के दबाव में ममता सरकार झुकी, जावेद अख्तर का मुशायरा स्थगित, अभिव्यक्ति की आज़ादी खतरे में!
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि यह पार्टी द्वारा अनैतिक, असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक और सत्ता का दुरुपयोग है और वे अपने उद्देश्यों के लिए सेना का इस्तेमाल करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भाजपा द्वारा अनैतिक, असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक और सत्ता का दुरुपयोग है। वे सेना का इस्तेमाल अपने उद्देश्य के लिए करना चाहते हैं। यही आज का संदेश है। उन्हें आंतरिक सुरक्षा और सीमा सुरक्षा की परवाह नहीं है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए... हमें इस कार्यक्रम की अनुमति थी, हमने शुल्क भी चुकाया था। ''ममता और उनके गुलाम प्रशासन की ओर से लोकतंत्र की हत्या': इस हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है। अधिकारी ने बंगाली में लिखे एक पोस्ट में लिखा, 'आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में लोकतंत्र की हत्या करने वाली ममता और उनके गुलाम प्रशासन की ओर से लोकतंत्र की हत्या कर दी गई। ( बंगाल से अशोक झा की रिपोर्ट )
दुनियाभर के घुमक्कड़ पत्रकारों का एक मंच है,आप विश्व की तमाम घटनाओं को कवरेज करने वाले खबरनवीसों के अनुभव को पढ़ सकेंगे
https://www.roamingjournalist.com/